
टी-20 विश्व कप: 06 अक्टूबर को 15वें खिलाड़ी के बिना ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी भारतीय टीम
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम आगामी टी-20 विश्व कप के लिए 06 अक्टूबर (गुरुवार) को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। भारतीय दल में 18 खिलाड़ी शामिल होंगे, लेकिन टूर्नामेंट की आधिकारिक टीम के केवल 14 खिलाड़ी ही ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फिलहाल आधिकारिक 15वें खिलाड़ी की घोषणा नहीं की है। जसप्रीत बुमराह की जगह 15वें खिलाड़ी का चयन किया जाना है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
बयान
शमी की फिटनेस देखने के लिए करेंगे इंतजार- द्रविड़
पत्रकारों से बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि उनके पास 15 अक्टूबर तक का समय है और शमी पहले से ही स्टैंडबाई का हिस्सा हैं।
उन्होंने आगे कहा, "हमारा दुर्भाग्य है कि कोरोना से पीड़ित होने के कारण वह हालिया सीरीज में नहीं खेल पाए। हमें अब यह देखना होगा कि कोरोना संक्रमण होने के 14-15 दिन के बाद उनकी रिकवरी कैसी है। जैसे ही हमें उनकी रिपोर्ट मिल जाएगी उसके बाद हम आगे फैसला ले पाएंगे।"
चाहर या सिराज
शमी फिट नहीं हुए तो चाहर या सिराज को मिल सकता है मौका
यदि शमी पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज के नाम पर विचार किया जा सकता है। चाहर को विश्व कप के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।
सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में बुमराह की जगह ली थी।ये दोनों गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 06 अक्टूबर से शुरु होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी हिस्सा लेंगे।
टीम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई है एकदम अलग टीम
धवन को कप्तान बनाने के अलावा श्रेयस अय्यर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वहीं टीम में रजत पाटीदार और मुकेश कुमार जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी चुना गया है।
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।
डेथ ओवर्स
डेथ ओवर्स में लगातार महंगे साबित हो रहे हैं भारतीय गेंदबाज
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे (221 रन) और तीसरे (227 रन) टी-20 मैच में भारतीय गेंदबाजों को जमकर मार पड़ी। ये अपने आप में बड़ी चिंता है।
डेथ ओवर्स में तो ऐसा एक भी गेंदबाज नहीं दिखाई दिया जो रन गति रोक सके। साल 2022 में यही टीम की सबसे बड़ी कमजोरी रही है।
इस साल अंतिम ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों भुवनेश्वर ने 11.37, चाहर ने 13.75, अर्शदीप ने 8.53 और बुमराह ने 11.00 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं।