वेस्टइंडीज बनाम भारत: 3 जुलाई को रवाना होगी भारतीय टेस्ट टीम, जानिए पूरा शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टेस्ट टीम 3 जुलाई को वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो सकती है। भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई के बीच डोमिनिका और दूसरा टेस्ट मैच 20 से 24 जुलाई के बीच त्रिनिदाद में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारत की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र की भी शुरुआत होगी। इसके अलावा 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई और दूसरा 29 जुलाई को बारबाडोस तथा आखिरी एकदिवसीय 1 अगस्त को त्रिनिदाद में होगा। 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा मैच 6 और 8 अगस्त को गुयाना, चौथा और 5वां 12 और 13 अगस्त को फ्लोरिडा में होगा।