
पूर्व भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन, 1983 विश्व विजेता वाली टीम का थे हिस्सा
क्या है खबर?
1983 में पहली बार वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे एक सितारे को आज भारत ने खो दिया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा का मंगलवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया।
यशपाल की उम्र 66 साल थी और उन्होंने भारत के लिए 1983 विश्व कप की जीत में अहम योगदान दिया था।
उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि का दौर जारी है।
ट्विटर पोस्ट
विजडन ने दी शर्मा को श्रद्धांजलि
Yashpal Sharma, India's second-highest run-getter at the 1983 World Cup, has passed away at the age of 66.
— Wisden India (@WisdenIndia) July 13, 2021
He played 37 Tests and 42 ODIs for India.
May he rest in peace. pic.twitter.com/MLZ3Nm5vcg
1983 विश्व कप
1983 विश्व कप में अहम रहा था यशपाल का योगदान
भारत को 1983 विश्व कप जिताने में यशपाल का अहम योगदान रहा था और वह टूर्नामेंट में भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने आठ मैचों में 34.29 की औसत के साथ 240 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में ही उन्होंने 89 रनों की शानदार पारी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी उन्होंने 61 रनों की शानदार पारी खेली थी।
ट्विटर पोस्ट
1983 विश्व कप सेमीफाइनल में शर्मा ने लगाया था यादगार फ्लिक सिक्स
Former #Indian cricketer and 1983 World Cup winner Yashpal Sharma (66) has died of massive cardiac arrest.
— ச.ஜெ.ரவி | S.J.Ravi (@sa_jay_ravi) July 13, 2021
Yashpal Sharma's brilliant inning in semi final match against England in #1983worldcup. #YashpalSharma pic.twitter.com/209c7WhXz7
करियर
ऐसा रहा यशपाल का करियर
यशपाल ने 1978 से 1985 के बीच भारत के लिए 37 टेस्ट और 42 वनडे मुकाबले खेले थे। टेस्ट में उन्होंने 33.46 की औसत के साथ 1,606 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 28.48 की औसत के साथ 883 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम चार अर्धशतक हैं। संन्यास के बाद उन्होंने अंपायरिंग और चयनकर्ता के पद पर भी काम किया था।
फर्स्ट-क्लास
यशपाल ने खेले हैं 160 फर्स्ट-क्लास मैच
1972 में पंजाब स्कूल के लिए खेलते हुए जम्मू एंड कश्मीर स्कूल के खिलाफ यशपाल ने 260 रनों की पारी खेलते हुए पहली बार सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। दो साल बाद उन्होंने स्टेट और नॉर्थ जोन की टीम में अपनी जगह बना ली थी।
यशपाल ने कुल 160 फर्स्ट-क्लास मैचों में 44.88 की औसत के साथ 8,933 रन बनाए हैं। फर्स्ट-क्लास में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 201 रहा है।