वेस्टइंडीज बनाम भारत: 27 जून को होगा भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिलेगा आराम
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 27 जून को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है।
इसी तरह मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें पूरे दौरे के लिए आराम दिया जा सकता है।
संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह की भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।
हार्दिक
हार्दिक पांड्या को दी जा सकती कप्तानी
रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या को सीमित ओवर की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
इनसाइड स्पोर्ट्स ने BCCI अधिकारी के हवाले से लिखा, "हार्दिक निश्चित रूप से एक विकल्प हैं, लेकिन यह हार्दिक ही हैं जिन्हें टेस्ट रिटर्न पर कॉल करना है। चयनकर्ता उन्हें सफेद जर्सी में देखना चाहते हैं, लेकिन क्या वह तीनों प्रारूपों में खेलने की स्थिति में हैं। खासकर यह देखते हुए कि वह वनडे मैचों में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उन्हें यही फैसला लेना है।"