माइकल क्लार्क की भारतीय टीम को सलाह, बोले- स्मिथ के खिलाफ शुरुआत में ही आक्रमण करें
स्टीव स्मिथ टेस्ट में वर्तमान समय में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। अगले महीने से वह भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे और भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बनेंगे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत को स्मिथ से निपटने का तरीका बताया है। उनका कहना है कि शुरुआती 20 गेंदों में ही स्मिथ पर आक्रमण करके उन्हें सेट होने का मौका नहीं देकर ही उनके खिलाफ सफल हुआ जा सकता है।
पहली 20 गेंदों में असहज होता है बड़े से बड़ा बल्लेबाज- क्लार्क
इंडिया टुडे के साथ बातचीत में क्लार्क ने कहा कि पारी की पहली 20 गेंदों में दुनिया का बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी असहज महसूस करता है। उन्होंने आगे कहा, "पहली 20 गेंदों में हर बल्लेबाज असहज महसूस करता है चाहे वह सचिन तेंदुलकर हों या फिर डोनाल्ड ब्रेडमैन। इन बल्लेबाजों को आउट करने का सबसे बढ़िया मौका होगा कि आप उन्हें उनकी पारी की पहली 20 गेंदों में ही आउट करें।"
सचिन की सलाह से सहमत, लेकिन शुरु में देखना चाहूंगा हर तरह की गेंद- क्लार्क
सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि स्मिथ को पांचवें स्टंप की लाइन में गेंद करनी चाहिए, लेकिन क्लार्क का कहना है कि पहली 20 गेंदों में हर चीज का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "मैं पहली 20 गेंदों में पगबाधा, बोल्ड, स्लिप में कैच या कीपर के हाथ में कैच समेत हर तरह के आउट को देखना चाहेंगे। पहली 20 गेंदों में सचिन की सलाह के साथही मैं स्टंप पर आक्रमण और अच्छा बाउंसर फेकूंगा।"
भारत के खिलाफ 128 का है स्मिथ का होम टेस्ट औसत
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में स्मिथ का टेस्ट औसत 128.16 का है जो बताता है कि वह भारत के खिलाफ कितने सफल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ स्मिथ ने केवल चार टेस्ट में 769 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक शामिल रहे हैं। भारत के खिलाफ अपने घर में स्मिथ का सर्वोच्च स्कोर 192 का रहा है। 2014 में भारत के खिलाफ तीन मैचों में ही स्मिथ ने 581 रन बना डाले थे।
वनडे सीरीज में ही लय हासिल कर चुके हैं स्मिथ
वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले स्मिथ ने कहा था कि उन्होंने अपनी लय वापस हासिल कर ली है। भारत के खिलाफ पहले वनडे में सिर्फ 62 गेंदों में धुंआधार शतक लगाकर उन्होंने अपने बयान को सही साबित भी किया था। इसके बाद दूसरे वनडे में भी उन्होंने शतक लगा दिया। स्मिथ को भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करना खास तौर से पसंद आता है और टेस्ट सीरीज में वह भारत के लिए बड़ा खतरा बनने के लिए तैयार हैं।