भारतीय युवा टीम ने दक्षिण अफ्रीका में नहीं खेला एक भी टी-20 मैच, कैसे देंगे चुनौती?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज 10 दिसंबर से शुरू होगी।
आगामी सीरीज इसलिए भी विशेष होगी क्योंकि इसमें भारतीय टीम में जिन खिलाड़ियों को चुना गया है उनमें से किसी ने भी दक्षिण अफ्रीका में एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है।
सीधे-सीधे यह मुकाबला भारत की युवा बनाम दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी टीम के बीच होगा।
आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
रिपोर्ट
17 सदस्यीय भारतीय टीम में किसी ने नहीं खेला दक्षिण अफ्रीका ने एक भी मैच
भारत की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को सीरीज में 4-1 से जीत दिलाई थी।
अनुभव के नाम पर टीम में श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी हैं।
हालांकि, इनमें से किसी ने भी अब तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है।
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के पास एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन और केशव महाराज जैसे अनुभवी हैं।
रिपोर्ट
जोश से लबरेज है भारतीय युवा टीम
भारतीय टीम में भले ही युवा खिलाड़ियों की भरमार हो, लेकिन सभी खिलाड़ी जोश से लबरेज हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में युवाओं ने ही सफलता की कहानी लिखी थी। यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।
गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार हर मैच के साथ निखर रहे हैं। अगर टीम एकजुट होकर खेली तो दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में हैरान कर सकती है।
रिपोर्ट
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 आंकड़े
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 24 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच खेले गए हैं।
भारत ने इनमें से 13 मैच जीते हैं और दक्षिण अफ्रीका ने इनमें से 10 मैचों में बाजी मारी है। इस दौरान 1 मैच बेनतीजा भी रहा।
दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारत का पलड़ भारी रहा है। भारत ने यहां 7 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि दक्षि अफ्रीका केवल 2 मैच ही जीत पाया है।
जानकारी
दक्षिण अफ्रीका में भारत ने जीती 3 टी-20 सीरीज
भारतीय टीम के लिए सुखद याद यह है कि उसने दक्षिण अफ्रीका में अब तक खेली गई 4 सीरीज में से 3 (2006 में 1-0, 2010 में 1-0 और 2017 में 2-1) में जीत हासिल की है और केवल 1 (2011 में 0-1) हारी है।
रिपोर्ट
युवा बनाम अनुभव के बीच जंग
भारतीय टी-20 टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर।
दक्षिण अफ्रीका टी-20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को येंसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स।
पोल