LOADING...
भारत के वेस्टइंडीज दौरे के शेड्यूल की हुई घोषणा, 12 जुलाई से शुरू होगी टेस्ट सीरीज 
12 जुलाई से शुरू होगी टेस्ट सीरीज (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

भारत के वेस्टइंडीज दौरे के शेड्यूल की हुई घोषणा, 12 जुलाई से शुरू होगी टेस्ट सीरीज 

Jun 12, 2023
08:50 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज दौरे के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। 12 जुलाई से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत हो जाएगी। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाना है। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज 27 जुलाई से जबकि 5 मैचों की टी-20 सीरीज 3 अगस्त से शुरू होगी। आइए इस खबर पर नजर डालते हैं।

WTC 

वेस्टइंडीज दौरे पर WTC के अगले चक्र की शुरुआत करेगी भारतीय टीम 

वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-2025 में अपने अभियान की शुरुआत कर देगी। डोमिनिका पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा, जो एक दशक से अधिक समय में इस स्थल पर भारत का पहला टेस्ट होगा। त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल को सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट की मेजबानी मिली है, जो 20 जुलाई से शुरू होगा।

टेस्ट सीरीज 

वेस्टइंडीज ने घर पर जीती है पिछली 2 टेस्ट सीरीज 

टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज का घर पर खेलते हुए हालिया रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने अपनी पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की। कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड को 1-0 से जबकि बांग्लादेश को 2-0 से हराया था। दूसरी तरफ भारत का वेस्टइंडीज में प्रदर्शन अच्छा रहा है। भारत ने कैरेबियाई दौरे पर अपनी पिछली 4 टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की हुई है।

Advertisement

टी-20 सीरीज 

टी-20 सीरीज में जायसवाल और रिंकू को मिल सकता है मौका 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे की टी-20 सीरीज में मौका मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को पहली बार भारत की टी-20 टीम में मौका मिल सकता है। बता दें, जायसवाल ने IPL 2023 में 48.07 की औसत और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे। रिंकू की बात करें तो उन्होंने 59.25 की औसत से 474 रन बनाए थे।

Advertisement

शेड्यूल 

ऐसा है भारत के वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल 

पहला टेस्ट- 12 से 16 जुलाई दूसरा टेस्ट- 20 से 24 जुलाई पहला वनडे - 27 जुलाई दूसरा वनडे- 29 जुलाई तीसरा वनडे- 1 अगस्त पहला टी-20- 3 अगस्त दूसरा टी-20 - 6 अगस्त तीसरा टी-20 - 8 अगस्त चौथा टी-20- 12 अगस्त पांचवां टी-20- 13 अगस्त

Advertisement