भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा हुआ स्थगित, खेली जानी थी वनडे सीरीज
भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के लिए प्रस्तावित दौरा अब स्थगित हो गया है। भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड जाना था, जो फिलहाल टाल दिया गया है। इस दौरे को स्थगित करने की मुख्य वजह न्यूजीलैंड का व्यस्त कार्यक्रम और कोरोना के कारण क्वारंटाइन संबंधित चुनौतियां रही हैं। भारतीय टीम अब अगले साल के अंत में न्यूजीलैंड दौरे पर जा सकती है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
अगले साल व्यस्त है न्यूजीलैंड का कार्यक्रम
दरअसल, न्यूजीलैंड को अगले साल बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है। इन तीनों देशों के खिलाफ सीरीज अगले साल जनवरी से मार्च खेली जानी तय है। इसके अलावा अगले साल मार्च-अप्रैल में ही न्यूजीलैंड में महिला विश्व कप का आयोजन भी किया जाएगा। ऐसे में कीवी टीम के व्यस्त कार्यक्रम और कोरोना प्रतिबंधो के बीच भारत का वनडे मैचों का दौरा संभव नहीं हो सका है।
अगले साल के अंत में भारत कर सकता है न्यूजीलैंड का दौरा
न्यूजीलैंड की वेबसाइट Stuff.co.nz के अनुसार NCZ के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि भारत फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के अंतर्गत इस सीजन न्यूजीलैंड का दौरा नहीं करेगा और नवंबर 2022 में आस्ट्रेलिया में अगले निर्धारित टी-20 विश्व कप के बाद में उन दायित्वों को पूरा करेगा। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 2021 टी-20 विश्व कप के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी।
क्वारंटाइन को लेकर न्यूजीलैंड में लागू हैं कड़े नियम
न्यूजीलैंड सरकार ने अपने प्रबंधित आइसोलेशन और क्वारंटीन सुविधा (MIQ) का उल्लेख किया है, जो कविड महामारी के चलते देश में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य है। सरकारी नियमों के अनुसार न्यूजीलैंड आने वाले सभी लोगों को होटल के कमरों में कम से कम 14 दिनों के प्रबंधित आइसोलेशन में रहना होगा। इस बीच अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उनका यह समय और बढ़ा दिया जाएगा।
फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर है न्यूजीलैंड
फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम 18 साल लम्बे अंतराल के बाद पाकिस्तान दौरे पर मौजूद है। 17 सितंबर को होने वाले पहले वनडे से कीवी टीम के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत होगी। इसके बाद 19 और 21 सितंबर को क्रमशः दूसरा और तीसरा वनडे खेला जाएगा। वहीं सितंबर में 25, 26 व 29 और अक्टूबर में 1 और 3 तारीख को टी-20 मैच खेले जाएंगे।