चौथी पारी में भारतीय गेंदबाजी बिलकुल बेदम नजर आई- वीरेंद्र सहवाग
एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट से हार झेलनी पड़ी। भारत ने इंग्लिश टीम के सामने जीत के लिए 378 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था, जिसे मेजबान टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय गेंदबाजी मैच की चौथी पारी में सिर्फ तीन विकेट ही हासिल कर सकी। इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि गेंदबाजों की नाकामी हार का मुख्य कारण बनी।
चौथी पारी में गेंदबाजी बिल्कुल बेदम थी- सहवाग
103 टेस्ट में 8,503 रन बनाने वाले सहवाग ने ट्विट करते हुए लिखा की चौथी पारी में भारतीय गेंदबाजी बिलकुल बेदम नजर आई। उन्होंने पोस्ट किया, 'भारत को कुछ मुद्दों का समाधान करना है। शीर्ष छह में केवल पुजारा और पंत ही रन बना रहे हैं। रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की है ,लेकिन हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को फॉर्म में बने रहने की जरूरत है। वहीं चौथी पारी में गेंदबाजी बिल्कुल बेदम थी।'
इस समय सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं रूट- सहवाग
सहवाग ने जो रूट की भी प्रशंसा की, जिन्होंने अपना 28वां टेस्ट शतक लगाया और जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सहवाग ने अपनी पोस्ट में कहा, 'जो रूट, इस अद्भुत रन मशीन ने सीरीज में चौथा टेस्ट शतक लगाया है। वह अभी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड को उनके सबसे सफल रन चेज के लिए बधाई।' बता दें रूट ने भारत के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज के पांच टेस्ट में 105.28 की औसत से 737 रन बनाए।
न्यूजबाइट्स प्लस
जनवरी 2021 से लेकर अब तक रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 11 शतक लगाए हैं। रूट के बाद इस अवधि में जॉनी बेयरस्टो ने दूसरे सबसे अधिक छह शतक लगाए हैं।
इस तरह से इंग्लैंड ने दर्ज की जीत
पहली पारी में भारत ने रविंद्र जडेजा (104) और ऋषभ पंत (146) के शतकों की मदद से 416 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी जॉनी बेयरस्टो (106) के शतक के बावजूद 284 रन ही बना सकी। पहली पारी में मजबूत बढ़त बनाने वाली भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 245 पर ही सिमट गई। जीत के लिए मिले 378 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने जो रूट (142*) और बेयरस्टो (114*) के शतकों से हासिल कर लिया।
चौथी पारी में ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
टेस्ट में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने 17 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 74 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अलावा कोई अन्य भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं ले सके। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर महंगे साबित हुए। सिराज ने अपने 15 ओवरों में 98 रन लुटाए। वहीं ठाकुर ने 11 ओवरों में 65 रन दिए। मोहम्मद शमी ने 15 ओवरों में 64 रन दिए। इकलौते स्पिनर रविंद्र जडेजा ने अपने 18.4 ओवरों में 62 रन दिए।