
टेस्ट: भारत के लिए इन खिलाड़ियों ने की है आखिरी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
क्या है खबर?
टेस्ट क्रिकेट में आखिरी विकेट की साझेदारी अक्सर मैच का रुख बदलने में अहम भूमिका निभाती है। भारत के कई खिलाड़ियों ने इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में संयम और धैर्य दिखाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है। आखिरी विकेट के लिए बनी ये साझेदारियां न सिर्फ रन जोड़ने में मददगार रहीं, बल्कि टीम के मनोबल को भी ऊंचा उठाती रही हैं। आइए भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा आखिरी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी पर नजर डालते हैं।
#1
सचिन तेंदुलकर और जहीर खान (133 रन)
पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर और जहीर खान की जोड़ी है। दोनों ने साल 2004 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ ढाका टेस्ट में आखिरी विकेट के लिए 133 रन जोड़े थे। बांग्लादेश की पहली पारी 184 रन पर समाप्त हुई थी। जवाब में भारतीय टीम ने 526 रन बनाए थे। सचिन ने 248 रन की पारी खेली थी। जहीर के बल्ले से 115 गेंदों में 75 रन निकले थे। भारतीय टीम को पारी और 140 रन से जीत मिली।
#2
भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी (111 रन)
दूसरे स्थान पर भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की जोड़ी है। दोनों ने साल 2014 में नॉटिंघम में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी विकेट के लिए 111 रन जोड़ दिए थे। भुवनेश्वर के बल्ले से 149 गेंदों में 58 रन निकले थे। शमी ने 81 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बना दिए थे। भारतीय टीम की पहली पारी 457 रन पर समाप्त हुई थी। वह मुकाबला ड्रॉ पर रहा था।
#3
हेमू अधिकारी और गुलाम अहमद (109 रन)
तीसरे स्थान पर हेमू अधिकारी और गुलाम अहमद की जोड़ी है। दोनों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 1952 में दिल्ली में खेले गए टेस्ट के दौरान आखिरी विकेट के लिए 109 रन जोड़े थे। भारतीय टीम ने पहली पारी में 372 रन बनाए थे। अधिकारी के बल्ले से 81 और अहमद के बल्ले से 50 रन निकले थे। पाकिस्तान की टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारतीय टीम को पारी और 70 रनों से जीत मिली थी।
#4
एस श्रीसंत और हरभजन सिंह (105 रन)
चौथे स्थान पर एस श्रीसंत और हरभजन सिंह हैं। दोनों ने साल 2010 में हैदराबाद में खेले गए टेस्ट के दौरान न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 105 रन की साझेदारी निभाई थी। कीवी टीम ने पहली पारी में 350 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 472 रन बना दिए थे। हरभजन के बल्ले से 116 गेंदों में 111 रन निकले थे। श्रीसंत ने 71 गेंदों में 24 रन की पारी खेली थी। वह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।