
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बनाया सबसे कम स्कोर
क्या है खबर?
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में शनिवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 16.2 ओवर में 80 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने सर्वाधिक 30 रन की पारी खेली।
यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ सबसे कम स्कोर है।
आंकड़े
तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया
भारतीय टीम ने जून 2011 इंग्लैंड के खिलाफ 88 रन बनाए थे। इससे पहले तक भारत का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में यह सबसे कम स्कोर था।
यह चौथी बार हुआ है जब भारतीय महिलाओं ने टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ 100 से कम स्कोर बनाया।
भारत का टी-20 में यह तीसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले भारतीय महिलाओं ने जून 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 और अक्टूबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 70 रन बनाए थे।
प्रदर्शन
भारत ने नियमित अंतराल में खोए विकेट
मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा। शेफाली वर्मा खाता तक नहीं खेल सकीं।
इसके बाद स्मृति मंधाना ने 10 और रोड्रिग्स ने 30 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 9 रन की पारी खेली। भारतीय टीम नियमित अंतराल में विकेट खोती रही।
इंग्लैंड की ओर से चार्लोट डीन, लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन ने 2-2 और नेट साइवर-ब्रंट, फ्रेया केम्प ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।