महिला टी-20 विश्व कप: बारिश के कारण सेमीफाइनल रद्द, पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
महिला टी-20 विश्व कप 2020 का पहला सेमीफाइनल बारिश के कारण बिना टॉस के रद्द हो गया। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले इस सेमीफाइनल की सुबह से ही लगातार बारिश हो रही थी। अंपायरों ने टॉस कराने के लिए लंबे समय तक इंतजार किया, लेकिन अंत में मुकाबला रद्द करना पड़ा और भारतीय टीम फाइनल में पहुँच गई। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखने से इंकार कर दिया था।
अपने ग्रुप में टॉप पर रहने के कारण फाइनल में पहुंचा भारत
भारतीय टीम ने ग्रुप A में अपने चारों मुकाबले जीते और अपना ग्रुप टॉप किया था। बारिश के कारण प्रभावित रहने वाले मुकाबले का निर्णय निकाले जाने के लिए कम से कम 10-10 ओवरों का खेल होना जरूरी है। हालांकि, बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मुकाबला रद्द हो गया। अपने ग्रुप की टॉपर होने के कारण भारत को फाइनल का टिकट मिल गया तो वहीं इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
भारत ने 2009, 2010 और 2018 में टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तीनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। यह पहला मौका है जब भारतीय टीम टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है।
दोनों कप्तानों ने कहा- रिजर्व डे होता तो बेहतर होता
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनकी टीम फाइनल में पहुंच गई है, लेकिन मौसम के कारण मैच नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि वे अपने विश्व कप अभियान को इस तरह समाप्त नहीं करना चाहती थीं। दोनों ही कप्तानों ने कहा कि यदि मैच के लिए रिजर्व डे होता तो काफी अच्छा होता।
यही हाल रहा तो ऑस्ट्रेलिया भी बिना खेले हो सकती है बाहर
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच इसी मैदान पर आज दोपहर भारतीय समयानुसार 01:30 बजे से खेला जाना है। पहला मुकाबला रद्द होने के बाद दूसरे मुकाबले के भी होने की उम्मीद बेहद कम ही दिखाई दे रही है। यदि यह मुकाबला भी रद्द रहता है तो ग्रुप B में पहले स्थान पर रहने वाली दक्षिण अफ्रीका भी फाइनल में पहुंच जाएगी और ऑस्ट्रेलिया भी बिना खेले बाहर हो जाएगी।
फाइनल में भी बारिश हुई तो क्या होगा?
टी-20 विश्व कप का फाइनल 08 मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। ICC ने फाइनल के लिए एक रिजर्व डे रखा है और यदि इस मुकाबले में बारिश का खलल पड़ता है तो मैच अगले दिन यानी 09 मार्च को खेला जायेगा। लेकिन यदि 09 मार्च को भी बारिश आ गई तो दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी शेयर होगी। फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से खेला जाना है।