2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2021 उतार-चढ़ाव वाला रहा है। विराट कोहली की अगुवाई में इस साल भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला और उपविजेता रही। वहीं टी-20 विश्व कप में भारत ने निराश किया और प्ले-ऑफ में भी प्रवेश नहीं कर सका। इसके अलावा 2021 में भारत ने वनडे प्रारूप में सीमित क्रिकेट खेला। आइए जानते हैं इस साल तीनों प्रारूप में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन।
2021 में भारत ने जीती दोनों वनडे सीरीज
भारत ने 2021 में सिर्फ छह वनडे मुकाबले खेले, जिसमें चार में जीत हासिल की और दो वनडे में हार मिली। भारत ने मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की मेजबानी की और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए गई थी। मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी और शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया।
वनडे में इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया प्रभावित
भारत से इस साल वनडे में सर्वाधिक रन शिखर धवन ने बनाए। धवन ने 2021 में छह वनडे में 59.40 की औसत और 91.95 की स्ट्राइक रेट से 323 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने इस साल तीन मैचों में 88.50 की औसत और 101.14 की स्ट्राइक रेट से 177 रन बनाए। भुवनेश्वर ने पांच मैचों में 3/42 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ कुल नौ विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने तीन मैचों में 22.57 की औसत से सात विकेट लिए।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इस साल भारत की ओर से सिर्फ केएल राहुल ही वनडे में शतक लगाने में सफल रहे हैं। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए दूसरे वनडे में 114 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली थी।
भारत ने इस साल जीते 10 टी-20 मैच
भारतीय टीम ने इस साल 16 टी-20 मुकाबले खेले जिसमें से 10 में उन्हें जीत और छह में हार मिली। भारत ने मार्च में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज को 3-2 से जीता था। इसके बाद जुलाई में श्रीलंका दौरे पर भारत को 2-1 से सीरीज गंवाना पड़ा था। वहीं नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत ने 3-0 से जीत हासिल करके क्लीन स्वीप किया था।
टी-20 विश्व कप में भारत ने किया निराश
टी-20 विश्व कप में भारत पहले राउंड से ही बाहर हो गया था। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबले हारने के कारण भारत अंतिम तीन मैच बड़े अंतर से जीतने के बावजूद सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया था।
टी-20 में रोहित बने बनाए सर्वाधिक रन
रोहित शर्मा इस साल टी-20 में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस साल 11 मैचों में 38.54 की औसत के साथ 424 रन बनाए। इस साल भुवनेश्वर भारत के लिए सबसे अधिक 12 मैच खेलने वाले गेंदबाज रहे। भुवनेश्वर ने इन मैचों में 22.25 की औसत और 6.59 के इकॉनमी रेट के साथ 12 विकेट भी हासिल किए। रविचंद्रन अश्विन ने पांच मैचों में नौ विकेट लिए।
इस साल भारत ने जीते कुछ यादगार टेस्ट
भारत ने इस साल 13 टेस्ट खेले और आठ में जीत दर्ज की। साल 2021 में भारत को सिर्फ तीन (इंग्लैंड-2, न्यूजीलैंड-1) टेस्ट में हार मिली जबकि दो मैच ड्रा रहे हैं। भारत ने अपने साल की शुरुआत में गाबा टेस्ट को जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से अपने नाम किया। अगस्त में भारत ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड को हराकर ऐतिहासिक टेस्ट जीत दर्ज की वहीं भारत ने साल का अंत सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका को हराकर किया।
रोहित और अश्विन ने इस साल टेस्ट में किया कमाल
रोहित शर्मा इस साल भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 2021 में 11 टेस्ट में 47.68 की औसत से 903 रन बनाए। वह इस साल जो रूट के बाद दूसरे सर्वाधिक टेस्ट रन वाले बल्लेबाज रहे। वहीं ऋषभ पंत ने 39.36 की औसत से 748 रन बनाए। अश्विन इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 2021 में नौ टेस्ट में 16.64 की औसत से 54 विकेट अपने नाम किए।