
भारत-पाकिस्तान तनाव: PSL खेल रहा इंग्लैंड का यह खिलाड़ी फूट-फूटकर रोया, जानिए कारण
क्या है खबर?
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को रद्द कर दिया गया है।
अब इस टूर्नामेंट से हैरान करने वाली खबरें सामने आ रही हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लेग स्पिन रिषाद हुसैन जो इस लीग का हिस्सा थे। उन्होंने कई चौंकाने वाले किस्से साझा किए हैं।
उनका कहना है कि भारतीय सेना द्वारा किए गए हमलों की बात सुनकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर टॉम कर्रन रोने लगे थे।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
बयान
रिषाद ने क्या कहा?
रिषाद ने क्रिकबज से कहा, "हम संकट को पार कर दुबई पहुंच गए और अब मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। दुबई पहुंचने के बाद हमने सुना कि एयरपोर्ट पर हमारी उड़ान के 20 मिनट बाद एक मिसाइल गिरा। यह खबर डरावनी और दुखद थी। मेरे परिवार ने कई रातें बिना नींद के बिताईं। वे बम धमाकों और मिसाइल हमलों को लेकर चिंतित थे। मुझे उन्हें बार-बार यह भरोसा दिलाना पड़ा कि मैं सुरक्षित हूं।"
रोने
फूट-फूटकर रोने लगे टॉम कर्रन
रिषाद ने आगे कहा, "मेरे साथी खिलाड़ी नाहिद राना काफी डरें हुए थे। वह बहुत चुप थे। मैंने उन्हें बार-बार कहा कि घबराओ मत। हम सुरक्षित पहुंच जाएंगे। सभी विदेशी खिलाड़ी भी काफी डरे हुए थे। डेरिल मिचेल ने मुझसे कहा कि ऐसी स्थिति में वह कभी पाकिस्तान वापस नहीं आएंगे। टॉम कर्रन एयरपोर्ट गए, लेकिन पाया कि एयरपोर्ट बंद था। वह एक छोटे बच्चे की तरह रोने लगे। उन्हें संभालने के लिए 2 या 3 लोगों की जरूरत पड़ी।"
मैच
दुबई में सुरक्षित हैं खिलाड़ी
पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चाहता था कि कराची में मैच फिर शुरू होंगे, लेकिन खिलाड़ियों के साथ बैठक के बाद स्थिति बदल गई।
रिषाद ने बताया, "उन्होंने हमसे 2 ड्रोन हमलों को छिपाने की कोशिश की, लेकिन अंत में सभी ने माना कि दुबई सबसे सुरक्षित है।"
उन्होंने PCB को धन्यवाद दिया कि उन्हें सुरक्षित तरीके से दुबई पहुंचने में मदद की। खिलाड़ी अब दुबई में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उनकी मदद की सराहना कर रहे हैं।
स्थगित
टूर्नामेंट कर दिया गया है स्थगित
भारत और पाकिस्तान के बीच हाल की घटनाओं को देखते हुए पाकिस्तान बोर्ड ने बताया था कि रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने वाले आखिरी 8 मैच अब UAE में खेले जाएंगे।
PCB ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए नए कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी थी। हालांकि, बाद में टूर्नामेंट ही स्थगित कर दिया गया।
PCB ने एक बयान में कहा, "प्रधानमंत्री मियां मुहम्मद शाहबाज शरीफ से मिली सलाह के अनुसार टूर्नामेंट स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।"