
चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ एक बार हुई है भारत-न्यूजीलैंड की भिड़ंत, जानिए मुकाबले की कहानी
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च (रविवार) को खेलेगी।
दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। दूसरे मैच में उसे पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी। न्यूजीलैंड ने भी पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सिर्फ एक बार आमना-सामना हुआ है। आइए उस मैच की कहानी जानते हैं।
फाइनल
साल 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भिड़ी थी दोनों टीमें
इन दोनों टीमों की एकमात्र भिड़ंत साल 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हुई थी। मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी।
कप्तान सौरव गांगुली ने उस मैच में शानदार शतकीय पारी (117) खेली थी। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 69 रन निकले थे।
भारत ने 264/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में कीवी टीम ने क्रिस क्रेन्स (102) की शतक के मदद से वह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया था। वह चैंपियन बने थे।
नाकामयाब
भारतीय गेंदबाजों की कोशिश रही थी नाकाम
उस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 7 ओवर में सिर्फ 27 रन खर्च किए थे और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। उनकी इकॉनमी रेट 3.85 की रही थी।
उनके अलावा अनिल कुंबले ने 2 विकेट लिए थे। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत वो मैच अपने नाम नहीं कर पाई थी।
गांगुली और तेंदुलकर को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया था।
सफर
दोनों टीमों का उस टूर्नामेंट में कैसा था सफर?
साल 2000 के टूर्नामेंट में भारत ने पहला मुकाबला केन्या क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उस मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से जीत मिली थी। इसके बाद उसने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 20 रन से हराया था।
सेमीफाइनल में भारत को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 95 रन से जीत मिली थी।
न्यूजीलैंड ने पहले मैच में जिम्बाब्वे को 64 रन से हराया। इसके बाद उसे पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट से जीत मिली थी।
हेड टू हेड
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 1975 में खेला गया था। दोनों के बीच अब तक 118 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 60 मुकाबलों में जीत मिली है।
50 मैच कीवी टीम ने अपने नाम किए हैं। 1 मैच टाई रहा है और 7 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार दुबई क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना सामना होगा।