भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मोहम्मद शमी ने महज 17 रन खर्च कर झटके 3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आज के मैच में उन्होंने 3 विकेट चटकाए और मेहमान टीम को 188 रन पर ऑलआउट करने में अहम योगदान दिया। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी 3 विकेट अपने नाम किए। आइए शमी के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
शमी ने चटकाए अहम विकेट
शमी ने जोश इंग्लिश के रूप में अपना पहला विकेट हासिल किया। उन्होंने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया। अपने अगले ओवर में उन्होंने कैमरून ग्रीन को भी बोल्ड कर दिया। अच्छी लय में गेंदबाजी कर रहे शमी का तीसरा शिकार मार्कस स्टोइनिस बने, जिसे उन्होंने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने कुल 6 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 17 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।
शानदार चल रहा है शमी का वनडे करियर
अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में शमी ने 88 मैचों में 25.58 की औसत और 5.58 की इकॉनमी रेट के साथ 162 विकेट झटके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 वनडे मैचों में 32.65 की औसत से 32 विकेट लिए हैं। शमी अब वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वह कपिल देव (45), अजीत अगरकर (36) और जवागल श्रीनाथ (33) से पीछे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पारी 188 पर सिमटी
भारत ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेहमान टीम को ट्रेविस हेड के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद मिचेल मार्श ने स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ 22 रन बनाकर 77 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उनके बाद विकेटों का पतझड़ सा लग गया। इस बीच मार्श के अर्धशतक (81) के बावजूद पूरी टीम 188 रन पर ढेर हो गई।