WTC फाइनल: लगातार 9वां ICC टूर्नामेंट हारी भारतीय क्रिकेट टीम, जानिए पिछला रिकॉर्ड
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 209 रन से हराया। यह भारत की ICC टूर्नामेंट में लगातार 9वीं हार है। भारत आखिरी बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। उसके बाद से खिताब का सूखा है। टी-20 विश्व कप 2014 के फाइनल में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया था। विश्वकप 2015 में भारत को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन से हराया था।
टी-20 विश्व कप 2021 में ग्रुप स्टेज से हुआ बाहर
टी-20 विश्व कप 2016 के दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने भारतीय क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराया था। वनडे विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराया था। टी-20 विश्व कप 2021 में भारत ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया था। टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था।