अगली खबर

जडेजा-अश्विन की मौजूदगी में 6 साल बाद घर में टेस्ट मैच हारा भारत
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 03, 2023
11:49 am
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की मौजूदगी में पिछले 6 सालों में केवल दूसरी बार भारत को घर में टेस्ट मैच में हार मिली है।
2017 में जब आखिरी बार दोनों की मौजूदगी में भारत घर में टेस्ट हारा था, तब भी उनके सामने ऑस्ट्रेलिया ही थी। यह मैच पुणे में खेला गया था।
लेखा-जोखा
दोनों मैचों में कंगारू स्पिनर्स का रहा बोलबाला
पुणे में खेले गए मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों के बड़े अंतर से जीता था। बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओ कीफ ने दोनों पारियों में 6-6 विकेट हासिल किए थे। भारत पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 107 के स्कोर पर सिमटा था।
इंदौर में खेला गया मैच भी कुछ ऐसा ही रहा, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने 20 में से 18 विकेट चटकाए। नाथन लियोन ने कुल 11 विकेट चटकाए।