
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में पहुंची इंडिया
क्या है खबर?
रायपुर में चल रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज लेजेंड्स को 12 रनों से हराते हुए इंडिया लेजेंड्स ने फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने सचिन तेंदुलकर (65) की बदौलत 218/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।
स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ड्वेन स्मिथ (63) की पारी के बावजूद 206 रन ही बना सकी।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला
शुरुआत
सचिन-सहवाग ने दिलाई धुंआधार शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया को वीरेन्द्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी ने धुंआधार शुरुआत दिलाई। सहवाग ने 17 गेंदों में 35 रनों की तेज पारी खेली और सचिन के साथ पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर्स में 56 रनों की साझेदारी की।
सचिन ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 42 गेंदों में 65 रनों की पारी खेलकर लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। सचिन की पारी में छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
युवराज सिंह
युवराज ने खेली आतिशी पारी
पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स के खिलाफ एक ओवर में लगातार चार छक्के लगाने वाले युवराज सिंह ने आज भी धुंआधार बल्लेबाजी की।
जीवनदान का फायदा उठाते हुए युवराज ने 20 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली जिसमें एक चौका और छह छक्के शामिल रहे। युवराज ने आज भी एक ओवर में चार छक्के लगाए। युसुफ पठान ने भी 20 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए।
स्मिथ और देवनारायण
स्मिथ और देवनारायण ने की बेहतरीन साझेदारी
स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 19 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था, लेकिन ड्वेन स्मिथ और नरसिंह देवनारायण ने दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को संभालने का काम किया।
स्मिथ ने 36 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे। देवनारायण ने 44 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे।
ब्रायन लारा
लारा ने खेली दबाव में आक्रामक पारी
वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा जब बल्लेबाजी करने आए तब उनकी टीम को मैच जीतने के लिए 52 गेंद में 99 रनों की जरूरत थी। लारा ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा।
उन्होंने 28 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। लारा की पारी में चार चौके तथा दो छक्के शामिल रहे। लारा और देवनारायण के बीच चौथे विकेट के लिए 43 गेंदों में 80 रनों की साझेदारी हुई।