रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, स्टुअर्ट बिन्नी ने खेली अदभुत पारी
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन के पहले मैच में इंडिया लेजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को 62 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने 20 ओवर्स में 217/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इंडिया की तरफ से स्टुअर्ट बिन्नी (82*) ने सबसे अधिक रन बनाए। स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 156/9 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।
पारवप्ले में भारत ने बना दिए 51 रन
सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा ने इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों ने 5.2 ओवर्स में 46 रनों की साझेदारी की थी। सचिन 15 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए ओझा भी 18 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए। पावरप्ले में इंडिया ने 51 रन बनाए थे और अपने इरादे साफ कर दिए थे। पावरप्ले में इंडिया की ओर से कोई छक्का नहीं लगा।
रैना और बिन्नी ने की शानदार साझेदारी
लीग में अपना डेब्यू मैच खेल रहे सुरेश रैना ने शानदार शुरुआत की और बिन्नी के साथ मिलकर शानदार तरीके से पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की शानदार साझेदारी की। रैना ने 22 गेंदों में 33 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहे। 13वें ओवर में रैना आउट हुए। युवराज सिंह कुछ खास नहीं कर सके और छह रन बनाकर आउट हुए।
बिन्नी ने खेली अदभुत पारी
15वें ओवर में चौथा विकेट गिरने के बावजूद बिन्नी ने आक्रमण करना बंद नहीं किया और उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 82 रन बना डाले। बिन्नी की पारी में पांच चौके और छह छक्के शामिल रहे। उन्होंने युसुफ पठान के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 33 गेंदों में 88 रनों की साझेदारी की थी। पठान ने 15 गेंदों में नाबाद 35 रनों की पारी खेली जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल रहे।
बड़े स्कोर के दबाव में बिखरी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी
स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 43 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। इसके बाद उन्होंने लगातार विकेट खोए और 111 रनों तक सात विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, जोंटी रोड्स ने 27 गेंदों में नाबाद 38 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 150 के पार पहुंचाया था। इंडिया की तरफ से राहुल शर्मा सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।