LOADING...
'अमृत महोत्सव' पर होगा भारत बनाम विश्व एकादश मैच, दोनों टीमों की हुई घोषणा
15 सितंबर को देखने को मिलेगा स्पेशल मैच (तस्वीर: इंस्टाग्राम/llct20)

'अमृत महोत्सव' पर होगा भारत बनाम विश्व एकादश मैच, दोनों टीमों की हुई घोषणा

लेखन Neeraj Pandey
Aug 12, 2022
02:35 pm

क्या है खबर?

लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का दूसरा सीजन भारत की आजादी के 75वें सालगिरह को समर्पित किया जाएगा। इसका पहला मैच विश्व एकादश और भारतीय टीम के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी सौरव गांगुली करेंगे। विश्व एकादश की टीम की कप्तानी इयोन मोर्गन करते हुए दिखाई देंगे। 15 सितंबर, 2022 को यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अहम बातें।

जानकारी

आजादी की 75वीं सालगिरह को समर्पित करेंगे लीग- शास्त्री

लीग कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा, "हम आजादी के 75वें साल का जश्न मनाने जा रहे हैं और हमें इसका गर्व है। एक भारतीय के नाते मुझे इससे काफी संतुष्टि मिल रही है कि हमने लीग को आजादी के 75वीं सालगिरह को समर्पित किया है।"

भारतीय टीम

भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे गांगुली

आजादी के महोत्सव पर होने वाले इस मैच के लिए 17 भारतीय खिलाड़ियों के नाम कंफर्म हो चुके हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली इस टीम की कप्तानी करते दिखेंगे। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर यह मैच नहीं खेलेंगे। वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, अजय जडेजा, मोहम्मद कैफ और पार्थिव पटेल और इरफान पठान जैसे कुछ अन्य दिग्गज भी इस टीम का हिस्सा होंगे।

विश्व एकादश

विश्व एकादश की टीम में हैं 10 देशों के खिलाड़ी

विश्व एकादश की टीम काफी मजबूत दिख रही है जिसमें इयोन मोर्गन, लेंडल सिमंस, असगर अफगान और केविन ओ ब्रायन जैसे खिलाड़ी हैं जो लगातार क्रिकेट खेलते रहे हैं। इस टीम में 10 देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं। इस टीम में अभी और भी खिलाड़ी जोड़े जा सकते हैं।

टीमें

ऐसी हैं दोनों टीमें

भारतीय टीम: सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, युसुफ पठान, एस. बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस. श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा और रितेंदर सिंह सोढ़ी। विश्व एकादश टीम: इयोन मोर्गन, लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैकुलम, जोंटी रोड्स, मुथैय्या मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मस्काद्जा, मशरफे मोर्तजा, असगर अफगान, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, केविन ओ ब्रायन और दिनेश रामदीन।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

आजादी की 75वीं वर्षगांठ से 75 सप्ताह पहले 15 अगस्त, 2021 को ही अमृत महोत्सव की शुरुआत हुई थी। इसमें तमाम तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। इसका आयोजन 15 अगस्त, 2023 तक होता रहेगा।