हॉकी वर्ल्ड कप से नॉकआउट हुआ भारत, नीदरलैंड और बेल्ज़ियम पहुंचे सेमीफाइनल में
क्या है खबर?
गुरूवार की शाम भुवनेश्वर में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड में अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए।
पहले मुकाबले में बेल्ज़ियम ने जर्मनी को 2-1 से हराते हुए वर्ल्ड कप से नॉकआउट कर दिया।
नीदरलैंड ने दिन के दूसरे मुकाबले में भारत को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
बेल्ज़ियम के लिए ऑर्थर वान डोरेन और नीदरलैंड के लिए वान डर मिंक ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवार्ड जीता।
बेल्ज़ियम बनाम जर्मनी
बेल्ज़ियम ने किया जर्मनी को नॉकआउट
बेल्ज़ियम बनाम जर्मनी क्वार्टर फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसमें बेल्ज़ियम ने जर्मनी को 2-1 से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखाया।
जर्मनी ने पहले क्वार्टर की समाप्ति से एक मिनट पहले ही गोल दागकर मैच में बढ़त ले ली थी लेकिन बेल्ज़ियम ने दूसरे क्वार्टर में स्कोर बराबर कर लिया।
तीसरा क्वार्टर गोलरहित रहा लेकिन चौथे क्वार्टर के पांचवें मिनट में बेल्ज़ियम ने गोल दागकर मैच को अपने नाम कर लिया।
भारत बनाम नीदरलैंड
नीदरलैंड ने तोड़ा भारतीयों का दिल
नीदरलैंड बनाम भारत मुकाबला काफी रोमांचक रहा। भारत ने पहले क्वार्टर में ही पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दाग कर मैच में बढ़त ले ली थी, लेकिन तीन मिनट बाद ही नीदरलैंड ने गोल दागते हुए स्कोर बराबर कर लिया।
दूसरा और तीसरा क्वार्टर गोलरहित रहा।
चौथे क्वार्टर के पांचवें मिनट में नीदरलैंड ने गोल दागकर मैच में 2-1 की बढ़त ले ली।
भारत ने अपना गोलकीपर हटाकर अतिरिक्त खिलाड़ी मैदान में बुलाया लेकिन फिर भी गोल हासिल नहीं कर सके।
हॉकी वर्ल्ड कप
बेल्ज़ियम और नीदरलैंड सेमीफाइनल में, भारत और जर्मनी हुए बाहर
क्रॉस ओवर प्ले-ऑफ मुकाबला खेलकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची बेल्ज़ियम ने जर्मनी को कड़े मुकाबले में मात दी।
अपना पूल टॉप करने के बावजूद जर्मनी को नॉकआउट होना पड़ा तो वहीं दूसरी ओर लड़खड़ाने के बावजूद बेल्ज़ियम सेमीफाइनल में पहुंच गया है।
नीदरलैंड के लिए पूल मुकाबले मिले-जुले रहे थे लेकिन उन्होंने क्रॉस ओवर प्ले-ऑफ में शानदार खेल दिखाया था।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत को नॉकआउट करके नीदरलैंड ने अपनी ताकत दिखा दी है।
सेमीफाइनल
शनिवार को खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले
हॉकी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार 15 दिसंबर को खेले जाएंगे।
पहले सेमीफाइनल में शाम 4:00 बजे इंग्लैंड और बेल्ज़ियम का मुकाबला होगा। दोनों ही टीमें फाइनल में जगह बनाने की पूरी कोशिश करेंगी।
दूसरा सेमीफाइनल शाम 6:00 बजे डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा।
जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश कर रहा है तो वहीं नीदरलैंड भी अपना 20 वर्षों का सूखा खत्म करने की पुरजोर कोशिश करेगा।