ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ बोले- दुनिया की बेस्ट ऑलराउंड टीम है भारत
2020 के आखिर में होने वाला भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा अभी से चर्चा में आ गया है। ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज़ को अभी से लंबे समय तक याद रखी जा सकने वाली सीरीज़ बता दिया है। उन्हें उम्मीद है कि भारत वहां पर एक डे-नाइट टेस्ट भी खेलेगा। वॉ ने यह भी कहा है कि वर्तमान समय में भारत दुनिया की बेस्ट ऑलराउंड टीम है।
वर्तमान समय में भारत दुनिया की बेस्ट ऑलराउंड टीम- वॉ
मंगलवार से शुरु हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से पहले वॉ भी भारत पहुंचे हैं और उन्होंने PTI से बात की है। वॉ ने कहा, "इस बात में कोई शक नहीं है कि वर्तमान समय में भारत दुनिया की बेस्ट ऑलराउंड टीम है। वे डे-नाइट टेस्ट के चैलेंज का स्वागत करेंगे। यह ऐसी टेस्ट सीरीज़ होगी जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे।"
भारत और ऑस्ट्रेलिया में होगी डे-नाइट टेस्ट को लेकर बात
वनडे सीरीज़ के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट खेलने को लेकर बात होगी। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली की टीम ने डे-नाइट टेस्ट खेलने से मना कर दिया था, लेकिन अब उन्होंने अपना डे-नाइट टेस्ट डेब्यू कर लिया है। यह बात तय है कि ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट टेस्ट खेलने का न्यौता भारत को जरूर देगा और इस बार उनके लिए इसे मना कर पाना बेहद मुश्किल होगा।
चैंपियन टीम को हर टीम और हर परिस्थिति में जीतना होगा- वॉ
वॉ का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेलना हर टीम के लिए मुश्किल होता है, लेकिन विराट कोहली इस चैलेंज को लेना पसंद करेंगे। उन्होंने आगे कहा, "यदि आप विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं तो आपको हर टीम और हर परिस्थिति में जीत हासिल करनी होती है। भारत को यह काम करने की जरूरत है।" वॉ को लगता है कि इस बार के वनडे सीरीज़ में भारत फेवरिट के रूप में उतरेगा।
पांच दिन के टेस्ट के साथ छेड़छाड़ करना सही नहीं- वॉ
ICC द्वारा टेस्ट मैच को चार दिन का करने को लेकर चल रहे विवाद पर वॉ ने भी अपनी राय दी और कहा कि टेस्ट मैच को पांच दिन का ही रहने दिया जाना चाहिए। वॉ ने कहा, "मैं एक पारंपरिक व्यक्ति हूं। पांच दिन के टेस्ट को मैं पसंद करता हूं। इसमें आपकी स्किल और क्षमता का आंकलन होता है।" उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जाना चाहिए।