महिला टी-20 विश्व कप 2020: फाइनल तक कैसे पहुंची भारतीय टीम? ऐसा रहा सफर
क्या है खबर?
इंग्लैंड के खिलाफ आज महिला टी-20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो जाने पर भारत ने पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल की है।
भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मुकाबले जीते थे और इसी का फायदा उन्हें सेमीफाइनल के बारिश से धुल जाने पर मिला।
आइए जानते हैं इस टी-20 विश्व कप अब तक भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है।
पहला मैच
ऑस्ट्रेलिया को हराकर किया टूर्नामेंट में दमदार आगाज
2020 टी-20 विश्व कप के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 133 रनों का लक्ष्य रखा था।
भारत के लिए दीप्ति शर्मा (49*) ने जुझारू पारी खेली थी, लेकिन एलिस हीली (51) ने भारतीय खेमे में हलचल पैदा कर दिया था।
हालांकि, अनुभवी लेग स्पिनर पूनम यादव ने अदभुत स्पेल फेंकते हुए चार ओवरों में 19 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए और भारत ने 17 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
दूसरा मैच
बांग्लादेश को आसानी से हराया
अपने दूसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन बनाए। युवा शफाली वर्मा ने 17 गेंदों में 39 रनों की धुंआधार पारी खेली।
शिखा पाण्डेय ने दूसरे ही ओवर में बांग्लादेश को पहला झटका दे दिया था। पूनम यादव एक बार फिर भारत के लिए स्टार रहीं।
पूनम ने चार ओवरों में 18 रन खर्च करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। निगार सुल्ताना ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज़्यादा 35 रन बनाए।
तीसरा मैच
न्यूजीलैंड को हराकर कटाया सेमीफाइनल का टिकट
27 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ शफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली, लेकिन भारत 133 रन ही बना सका।
स्कोर का पीछा करने उतरी किवी टीम को 34 के स्कोर पर तीन झटके लग चुके थे, लेकिन केटी मार्टिन (25) और मैडी ग्रीन (24) ने पारी को संभाला।
आखिरी तीन ओवरों में 40 रन की दरकार रखने वाली न्यूजीलैंड 35 रन ही बना सकी और चार रनों से भारत मुकाबला जीत गया।
चौथा मैच
श्रीलंका को हराकर किया अपना ग्रुप टॉप
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने श्रीलंका को 113 के स्कोर पर रोक दिया।
राधा यादव ने चार ओवरों में 23 रन खर्च करते हुए चार विकेट अपने नाम किए।
जवाब में शफाली वर्मा का बल्ला एक बार फिर बोला और उन्होंने 34 गेंदों में 47 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
लगातार चौथा ग्रुप स्टेज मैच जीतकर भारत ने अपना ग्रुप टॉप किया था।
जानकारी
पूनम और शफाली रही हैं भारत के लिए स्टार
शफाली वर्मा ने चार मैचों में 161 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 160 से ऊपर रहा है। वहीं, चार मैचों में नौ विकेट लेने वाली पूनम यादव फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।