कोहली के कोच राजकुमार शर्मा बोले- रोहित शर्मा के रूप में भारत को मिला दूसरा सहवाग
जब से टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के ओपनिंग करने का ऐलान हुआ था, हर कोई उनकी तुलना पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग से कर रहा है। अब इस कड़ी में एक और दिग्गज का नाम जुड़ गया है। इस दिग्गज ने ही भारत को विराट कोहली के रूप में क्रिकेट का नया भगवान दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा की। जानिए राजकुमार शर्मा ने क्या कुछ कहा।
भारतीय टीम को दूसरा सहवाग मिल गया है- राजकुमार शर्मा
न्यूज एजेंसी ANI से राजकुमार ने कहा, "रोहित शानदार खिलाड़ी हैं, उनकी प्रतिभा के बारे में सभी जानते हैं। पहले वह सीमित ओवर की क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते थे, लेकिन अब उन्होंने दिखा दिया कि वह एक शानदार टेस्ट क्रिकेटर भी हैं।" उन्होंने आगे कहा, "भारत को अब एक स्थापित ओपनर मिल गया है, जो आवश्यकता पड़ने पर तेज़ी से रन बना सकता है। मुझे लगता है कि टीम को दूसरा सहवाग मिल गया है।"
राजकुमार ने भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर तारीफ
भारती की जीत के बारे में बात करते हुए राजकुमार ने कहा, "यह बेहद शानदार प्रदर्शन था। जिस तरह हमारे गेंदबाज़ों ने प्रदर्शन किया, उसे देखकर काफी अच्छा लगा। गेंदबाज़ों ने पूरे मैच में तीव्रता बनाए रखी।" उन्होंने आगे कहा, "अश्विन ने पहली पारी में सात विकेट चटकाए और फिर दूसरी पारी में जेडजा ने अपनी क्लास दिखाई और चार विकेट लिए। शमी का प्रदर्शन भी शानदार था, उन्होंने दिखाया कि वह टीम के लिए कितने उपयोगी हो सकते हैं।"
बतौर ओपनर अपने पहले टेस्ट मैच में शानदार रहा रोहित का प्रदर्शन
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी की और भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। बतौर ओपनर अपने पहले ही टेस्ट में रोहित ने जहां पहली पारी में 176 रनों की पारी खेली, वहीं दूसरी पारी में शानदार 127 रन बनाए। रोहित ने अपने डेब्यू टेस्ट में भी शतक लगाया था, वहीं उन्होंने बतौर ओपनर अपने पहले मैच में भी शतक लगया। बता दें कि सहवाग ने भी यही कारनामा किया था।
पहले टेस्ट में इस तरह भारत को मिली थी जीत
भारत ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 502 रन बनाए थे, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 431 रनों पर समेट कर 71 रनों की बढ़त हासिल की। भारत ने अपनी दूसरी पारी 323 रनों पर घोषित कर अफ्रीका के सामने 395 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 191 रनों पर ही सिमट गई। भारत के लिए मैच में अश्विन ने 8, जडेजा ने 6 और शमी ने 5 विकेट लिए।