Page Loader
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना मुश्किल- स्टीव वॉ

भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना मुश्किल- स्टीव वॉ

Nov 21, 2018
12:21 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना मुश्किल होगा। स्टीव वॉ ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना मुश्किल होगा। हमारा गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है और हम विकेट हासिल कर सकते हैं। मुझे लगता है कि हमें हराना काफी मुश्किल होगा। मुझे यकीन है कि हम ऑस्ट्रेलिया में जीत सकते हैं, लेकिन यह करीबी सीरीज़ होगी। अगर हम पहली पारी में रन बनाते हैं तो हमें हराना मुश्किल होगा।''

बयान

स्टीव वॉ ने की भारतीय टीम की तारीफ

स्टीव वॉ ने कहा, "भारत के पास संतुलित टेस्ट टीम है और वे ऑस्ट्रेलिया दौरे को एक बड़े मौके के तौर पर देख रहे हैं। वे इस दौरे की लंबे समय से तैयारी कर रहे होंगे, मुझे लगता है कि यह काफी करीबी सीरीज़ होगी।"

भारतीय टीम

रवि शास्त्री के 15 साल वाले बयान पर भी बोले स्टीव वॉ

ईएसपीएन क्रिकइंफो (ESPNcricinfo) के साथ इंटरव्यू में स्टीव वॉ ने कहा, "देखिए मैं भारत की कुछ बेहतरीन टीमों के खिलाफ खेला हूं और मैं सुनिश्चित नहीं हूं कि मौजूदा टीम उन टीमों से बेहतर है, जिनके खिलाफ मैं खेला।" आगे स्टीव वॉ ने कहा कि इस तरह के बयान से बचना चाहिए, क्योंकि इससे टीम पर दबाव बनता है और एक बार अगर टीम हारने लगी तो उनकी इसके लिए काफी आलोचना होने लगती है।

टेस्ट सीरीज़

एक नज़र रिकॉर्ड पर

भारतीय टीम ने 1947-48 से अब तक 11 बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है और अभी तक वहां एक भी सीरीज़ नहीं जीती है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 11 टेस्ट सीरीज़ खेली हैं, जिनमें 8 सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया ने जीती हैं और 3 सीरीज़ ड्रा रहीं हैं। मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले की तुलना में काफी कमज़ोर नज़र आ रही है, ऐसे में भारत ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ आसानी से जीत सकता है।

ऑस्ट्रेलिया

इसी महीने भारत को करना है ऑस्ट्रेलिया दौरा

भारत को ऑस्ट्रेलिया से ऑस्ट्रेलिया में तीन टी-20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है। इस दौरे की शुरूआत तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के साथ होगी, जिसका पहला मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा। 6 दिसम्बर से भारत को चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है, जिसको लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चाएं हो रही हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि इस बार भारत ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ जीत सकता है।