2017 चैंपियंस ट्रॉफी: भारत के पास दिग्गज थे, लेकिन हम बच्चों के साथ खेलकर जीते- सरफराज
2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने सरफराज अहमद की कप्तानी में भारत को फाइनल हराया था। इस जीत को लेकर सरफराज ने अब एक बड़ा बयान दिया है। सरफराज ने कहा, "भारतीय टीम के पास युवराज सिंह, विराट कोहली और धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे जो कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। हमारे पास जो खिलाड़ी थे उनके दूध के दांत भी नहीं टूटे थे। वे सभी बच्चे थे।"
इस तरह भारत को मिली थी करारी हार
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। फखर जमान ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 114 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 30.3 ओवर में ही 158 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 40 गेंदों में सर्वाधिक 76 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर और हसन अली ने सर्वाधिक टीम 3-3 विकेट लिए थे।
इस खबर को शेयर करें