भारत की जीएस लक्ष्मी बनेंगी पुरुषों के इंटरनेशनल वनडे की पहली महिला मैच रेफरी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर जीएस लक्ष्मी पुरुष वनडे इंटरनेशनल में पहली महिला मैच रेफरी बनने जा रही हैं। लक्ष्मी आठ दिसंबर से शुरु हो रहे तीसरे ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के दौरान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और अमेरिका के बीच शारजाह में खेले जाने वाले वनडे मैच में पहली महिला रेफरी बन कर इतिहास रचेंगी। आइये जानते हैं कि कौन हैं जीएस लक्ष्मी और क्या है ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग।
जानिए कौन हैं जीएस लक्ष्मी
गंडीकोटा सर्वा लक्ष्मी का जन्म 23 मई, 1968 को आंध्रा प्रदेश के राजाहमुंड्री में हुआ था। लक्ष्मी ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में कई टीमों के लिए खेला है। लक्ष्मी का चयन 1999 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ था, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलना का मौका नहीं मिला था। इसके बाद 2004 में लक्ष्मी ने भारतीय टीम को छोड़ने का फैसला किया। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लक्ष्मी ने रेफरी के तौर पर नई पारी की शुरुआत की।
2008-09 में पहली बार रेफरी बनीं थी जीएस लक्ष्मी
बता दें कि लक्ष्मी ने 2008-09 में घरेलू महिला क्रिकेट मैच में पहली बार मैच रेफरी की भूमिका अदा की थी। लक्ष्मी अब तक तीन महिला वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में, 16 पुरुष टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में और सात महिला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में मैच रेफरी की भूमिका अदा कर चुकी हैं। अब लक्ष्मी रविवार 8 दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका के बीच अंतर्राष्ट्रीय वनडे में पहली बार पुरुष अंतर्राष्ट्रीय वनडे में मैच रेफरी की भूमिका अदा करेंगी।
इससे पहले यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं जीएल लक्ष्मी
उल्लेखनीय है कि इससे पहले जीएस लक्ष्मी इसी साल मई में मैच रेफरियों के ICC अंतर्राष्ट्रीय पैनल में नियुक्त होने वाली पहली महिला भी बनी थीं। ICC के सीनियर मैनेजर और अंपायर एवं रेफरी एड्रियन ग्रिफिथ ने लक्ष्मी को उनकी उपलब्धि के लिये बधाई दी।
क्या है ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग?
गौरतलब है कि ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 इस साल अगस्त में शुरु हुआ था। यह टूर्नामेंट जनवरी 2022 तक चलेगा। इस दौरान इस टूर्नामेंट में कुल 126 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट की टॉप तीन टीमें 2022 में ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेलेंगी। इसी के आधार पर 2023 में भारत में खेले जाने वाले वाले विश्व कप के लिए ICC क्वालीफायर टीम का चयन होना है।