लॉर्ड्स टेस्ट: भारत ने हासिल की 154 रनों की बढ़त, ऐसा रहा चौथा दिन
इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में चल रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 154 रनों की बढ़त ले ली है और उनके चार विकेट शेष हैं। फिलहाल ऋषभ पंत (14*) और इशांत शर्मा (4*) क्रीज पर बने हुए हैं। भारत के लिए अब तक अजिंक्या रहाणे (61) ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा आज का दिन।
इंग्लैंड के नाम रहा पहला सेशन
27 रनों से पिछड़ने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहली पारी में शतक लगाने वाले केएल राहुल मात्र पांच रन बनाकर आउट हो गए। अच्छी शुरुआत मिलने के बाद रोहित शर्मा (21) भी चलते बने। लंच से ठीक पहले विराट कोहली (20) ने भी खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। पहले सेशन में ही भारत 55 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुका था।
पुजारा-रहाणे के बीच हुई शतकीय साझेदारी
55 के स्कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे ने दूसरे सेशन में भारत को कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई। यह लॉर्ड्स में भारत के लिए चौथे विकेट के लिए पहली शतकीय साझेदारी है। रहाणे 61 रन बनाकर मोईन अली का शिकार बने। पुजारा ने 206 गेंदों का सामना करते हुए 45 रनों की पारी खेली।
आठवीं बार मोईन अली का शिकार बने रहाणे
मोईन अली ने रहाणे को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। टेस्ट क्रिकेट में रहाणे आठवीं बार अली का शिकार बने हैं। टेस्ट में अली ने सबसे अधिक बार रहाणे को ही आउट किया है।
पूरे दिन में भारत ने बनाए 181 रन
भारत ने आज के दिन में कुल 82 ओवर्स की बल्लेबाजी करने के बावजूद केवल 181 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने छह विकेट भी गंवा दिए। पुजारा और रहाणे ने लगभग 50 ओवर तक बल्लेबाजी की थी। धीमी गति से रन बनाने के कारण अब यह मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है। आज के दिन का खेल खराब रोशनी के कारण पहले ही खत्म कर देना पड़ा।