दूसरा टी-20: भारत ने आयरलैंड को दिया 186 रन का लक्ष्य, गायकवाड़ की शानदार पारी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 185/5 का स्कोर बनाया है। भारत से रुतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 58 रन बनाए हैं। उनके अलावा संजू सैमसन ने 40 रन का योगदान दिया है।
आयरलैंड की ओर से बैरी मैक्कार्थी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 विकेट लिए।
भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
भारत ने जल्दी गंवाए अपने 2 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका 29 रन के स्कोर पर लगा। पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल 11 गेंदों में 18 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए।
अगले बल्लेबाज तिलक वर्मा भी कुछ कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
भारत ने पॉवरप्ले के बाद इन 2 विकेटों के नुकसान पर 47 रन बनाए।
साझेदारी
अर्धशतक से चूके सैमसन, गायकवाड़ के साथ की अच्छी साझेदारी
शुरुआती 2 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद सैमसन और गायकवाड़ ने मोर्चा संभाला। इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सैमसन अर्धशतक से चूक गए और 105 रन के टीम स्कोर पर आउट हुए।
वह 26 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाकर बेंजामिन व्हाइट का शिकार बने।
गायकवाड़
गायकवाड़ ने खेली अर्धशतकीय पारी
सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक 39 गेंदों में पूरा किया।
उन्होंने 43 गेंदों में 58 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का भी शामिल रहा। यह उनके अब तक के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बन गया है।
उनके अब 10 पारियों में 23.55 की औसत और 126.19 की स्ट्राइक रेट के साथ 212 रन हो गए हैं।
जानकारी
रिंकू सिंह और शिवम दूबे ने खेली अहम पारी
अपना दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे रिंकू सिंह ने अंतिम ओवरों में आकर्षक शॉट लगाते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 21 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 38 रन बनाए। शिवम ने 16 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए।
गेंदबाजी
ऐसी रही आयरलैंड की गेंदबाजी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 48 रन दिए और वह कोई विकेट नहीं ले सके।
क्रैग यंग ने 7.20 की इकॉनमी रेट के साथ 29 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की।
बेंजामिन व्हाइट ने अपने 4 ओवर में 33 रन देते हुए 1 विकेट चटकाया।
मैक्कार्थी ने 36 रन देते हुए 2 विकेट लिए।
मार्क अडायर ने 1 विकेट हासिल किया।