
चौथा टेस्ट: भारत ने पहली पारी में बनाए 307 रन, ध्रुव जुरेल शतक से चूके
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 307 रन बनाए। भारत से ध्रुव जुरेल ने सर्वाधिक 90 रन बनाए।
बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच मेजबान टीम 46 रन से पिछड़ गई।
बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में जो रूट के शतक की बदौलत 353 रन बनाए थे।
आइए भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
भारतीय पारी
तीसरे दिन के पहले सत्र में समाप्त हुई भारतीय पारी
कल के स्कोर 219/7 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम से जुरेल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने अच्छी साझेदारी की। इस जोड़ी ने टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया।
जुरेल का दूसरे छोर से अच्छा साथ निभा रहे कुलदीप 131 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद आकाश दीप 9 रन बनाकर आउट हुए।
हालांकि, जुरेल ने जोरदार पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया।
जुरेल
ध्रुव जुरेल ने खेली जोरदार पारी
जब भारत ने 161 के स्कोर पर अपना 5वां विकेट खोया था, तब जुरेल बल्लेबाजी के लिए आए।
उन्होंने 96 गेंदों पर अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का छठा अर्धशतक रहा।
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच वह एक छोर से संघर्ष करते हुए नजर आए। उन्होंने 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 90 रन बनाए।
जुरेल की पारी का अंत टॉम हर्टले ने किया।
साझेदारी
जुरेल और कुलदीप ने रांची के मैदान पर साझेदारी में बनाया ये रिकॉर्ड
जुरेल और कुलदीप ने 202 गेंदों पर 76 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया।
कुलदीप ने 131 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन का योगदान दिया। वह अनुभवी जेम्स एंडरसन का शिकार बने। यह रांची के मैदान पर 8वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बन गया है।
यह इस मैदान पर 8वें विकेट की पहली अर्धशतकीय साझेदारी भी रही।
जायसवाल
जायसवाल ने लगाया अपना तीसरा टेस्ट अर्धशतक
जायसवाल ने 117 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा।
जोरदार फॉर्म में चल रहे जायसवाल का लगातार चौथे टेस्ट में 50 से अधिक रन का स्कोर भी है।
बता दें कि वह इस सीरीज में अब तक 600 से अधिक रन बना चुके हैं, जिसमें लगातार 2 दोहरे शतक भी शामिल हैं।
पाटीदार
अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके पाटीदार
जब भारत ने 86 रन पर अपना दूसरा विकेट खोया था, तब रजत पाटीदार बल्लेबाजी के लिए आए। वह कल भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इससे पहले विशाखापट्टनम में खेले टेस्ट में पाटीदार ने 32 और 9 के स्कोर किए थे।
इसके बाद राजकोट टेस्ट की दोनों पारियों में वह दहाई का खाता भी नहीं खोल सके थे। उन्होंने राजकोट में 5 और 0 के स्कोर किए थे।
बशीर
बशीर ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
शोएब बशीर टीम में सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया।
20 वर्षीय इस ऑफ स्पिनर गेंदबाज ने जायसवाल, शुभमन गिल, पाटीदार और रविंद्र जडेजा के रूप में विपक्षी टीम के प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट चटकाए।
वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे युवा गेंदबाज बने। उन्होंने 44 ओवर में 119 रन देते हुए 5 विकेट लिए।
ये उनके प्रथम श्रेणी करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।