Page Loader
WTC फाइनल: भारत की पहली पारी 296 रनों पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया को मजबूत बढ़त 
ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की मजबूत बढ़त (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

WTC फाइनल: भारत की पहली पारी 296 रनों पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया को मजबूत बढ़त 

Jun 09, 2023
06:51 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 296 रन बनाए। भारत से अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 89 रन बनाए। उनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 51 रनों का योगदान दिया। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 173 रनों की बढ़त हासिल की है। बता दें कि कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे। आइए भारतीय पारी पर एक नजर डालते हैं।

शीर्षक्रम 

सस्ते में आउट हुए भरत 

मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही। कल के नाबाद बल्लेबाज केएस भरत महज 5 रन बनाकर छठे विकेट के रूप में आउट हुए। वह स्कॉट बोलैंड की गेंद पर बोल्ट हो गए। भारतीय टीम को 152 रनो के स्कोर पर भरत के रूप में छठा झटका लग गया था। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के सामने भारतीय टीम पर फॉलऑन का खतरा मंडराने लगा था।

रहाणे 

रहाणे ने खेली संघर्षपूर्ण पारी 

मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए रहाणे ने संघर्षपूर्ण पारी खेली। कल को रविंद्र जडेजा (48) के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी करने वाले रहाणे ने आज शार्दुल के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को फॉलोऑन के खतरे से उबार दिया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रहाणे 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 89 रन बनाकर आउट हुए।

ठाकुर 

शार्दुल ठाकुर ने खेली अर्धशतकीय पारी

शार्दुल ठाकुर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में उनका दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने रहाणे के साथ मिलकर 145 गेंदों में 109 रनों की उपयोगी साझेदारी की और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया। शार्दुल 109 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 51 रन की अहम पारी खेली। वह 294 के स्कोर पर नौवें विकेट के रूप में आउट हो गए थे।

गेंदबाजी 

पैट कमिंस ने लिए सर्वाधिक 3 विकेट 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 83 रन देते हुए 3 विकेट लिए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 2 सफलताएं हासिल की। हालांकि, इस बीच उन्होंने 5.20 की इकॉनमी रेट से 71 रन दिए। बोलैंड ने कमाल की गेंदबाजी की। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 59 रन देते हुए 2 विकेट लिए। कैमरून ग्रीन ने 2 विकेट और नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया।