
पहला टी-20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 209 रनों का विशाल लक्ष्य, राहुल-हार्दिक ने लगाए अर्धशतक
क्या है खबर?
मोहाली में खेले जा रहे पहले टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद छह विकेट खोकर 208 रन बना लिए हैं।
भारत की ओर से हार्दिक पांड्या (71*) और केएल राहुल (55) ने अर्धशतक लगाए हैं। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव (46) ने भी तेज पारी खेली है।
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया से नाथन एलिस ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए हैं।
भारतीय पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
भारत ने पॉवरप्ले में गंवाए राहुल और कोहली के विकेट
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम ने 21 के टीम स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया। रोहित सिर्फ 11 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बन गए।
वहीं अपने पिछले टी-20 में शतक लगाने वाले कोहली आज सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। भारत ने पांचवे ओवर में 35 के स्कोर पर कोहली का विकेट खोया।
भारत ने पॉवरप्ले के बाद दो विकेट खोकर 46 रन बनाए।
साझेदारी
राहुल और सूर्यकुमार ने की अर्धशतकीय साझेदारी
रोहित और कोहली के शुरुआती बड़े झटकों के बाद सूर्यकुमार यादव ने राहुल के साथ मोर्चा संभाला।
दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरकर विपक्षी गेंदबाजों को दबाव में बनाकर रखा।
इस बीच राहुल और सूर्यकुमार ने तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 68 रन जोड़ डाले और भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे राहुल 55 रन बनाकर 103 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
आंकड़े
राहुल ने पूरे किए अपने 2,000 रन
पारी की शुरुआत करने वाले राहुल ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 18वां अर्धशतक 32 गेंदों में पूरा किया।
इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े को पार करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बने हैं।
राहुल ने 58 पारियों में यह आंकड़ा पार किया है। वह तीसरे सबसे कम पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। उनसे तेज बाबर आजम (52) और कोहली (56) यह आंकड़ा छू चुके हैं।
योगदान
सूर्यकुमार और हार्दिक ने खेली उपयोगी पारी
सूर्यकुमार ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और भारत की रन गति में निरंतर इजाफा किया। वह अपने अर्धशतक से चूक गए और 25 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के लगाए।
वहीं हार्दिक ने आखिरी ओवरों में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 30 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए।
जानकारी
एलिस ने लिए सर्वाधिक तीन विकेट
नाथन एलिस ने अपने चार ओवरों में 30 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। वहीं जोश हेजलवुड ने अपने चार ओवरों में 39 रन देकर दो सफलताएं हासिल।