भारत बनाम न्यूजीलैंड: भारतीय टीम टेस्ट में दूसरा सबसे छोटा लक्ष्य हासिल करने में रही असफल
भारतीय क्रिकेट टीम को रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 25 रन की करीबी हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही उसे सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ने घर में 3-0 से कोई सीरीज गंवाई है। भारतीय टीम 147 का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 121 रन पर ढेर हो गई। इसके साथ भारत की सीरीज में एक टेस्ट जीतने की उम्मीद धूमिल हो गई।
दूसरा सबसे छोटा लक्ष्य हासिल करने में असफल हुई भारतीय टीम
बता दें कि भारतीय टीम 200 रन से कम के अपने दूसरे सबसे छोटे लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही है। इससे पहले साल 1997 में वह ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 120 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई थी। इसी तरह वह 2015 में गाले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 176 रन और साल 2018 में एजबेस्टन में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 194 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई थी।
न्यूजीलैंड ने किया दूसरे सबसे छोटे स्कोर का बचाव
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस जीत के साथ टेस्ट में अपने दूसरे सबसे छोटे लक्ष्य का बचाव करने में सफल रही है। उसने सबसे छोटे लक्ष्य के रूप में साल 1978 में इंग्लैंड के खिलाफ 137 रनों का बचाव किया था। इसी तरह उसने 2018 में अबू धाबी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 176 रन, 2017 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 241 और 1999 में इंग्लैंड के खिलाफ 246 रन के लक्ष्य का भी बचाव किया था।