इंग्लैंड को पछाड़कर वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पछाड़ते हुए वनडे इंटरनेशनल रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। भारत ने मात्र एक अंक की बढ़त हासिल करके इंग्लैंड को पहले स्थान से हटाया है। विश्व कप 2019 में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पांच में से चार मुकाबले जीते और एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। आज वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे मैच को अगर भरतीय टीम जीत लेती है तो लगभग सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
एक अंक की बढ़त के साथ पहले स्थान पर पहुंचा भारत
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारने वाली इंग्लैंड ने दो रेटिंग अंक गंवाए जिसका फायदा सीधा भारत को मिला। भारत के पास फिलहाल 123 रेटिंग अंक हैं और वे पहले स्थान पर काबिज हैं तो वहीं 122 अंकों के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। 116 अंकों के साथ न्यूजीलैंड की टीम तीसरे तो वहीं विश्व कप की डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 112 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
लगातार हार से इंग्लैंड के लिए मुश्किल हो गई है सेमीफाइनल की राह
इंग्लैंड ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से की थी और उन्होंने पांच में से चार मुकाबले जीते थे। हालांकि, पिछले दो मुकाबलों में लगातार श्रीलंका और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलने के बाद उनके लिए सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है। इंग्लैंड को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अपने अंतिम दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी या फिर अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा।
विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सात मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्होंने छह में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया को केवल भारत के खिलाफ हार झेलना पड़ा था। 12 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
टेस्ट में भी पहले स्थान पर है भारतीय टीम
वनडे में पहला स्थान हासिल कर लेने वाली भारतीय टीम टेस्ट में भी नंबर वन टीम है। 113 रेटिंग अंकों के साथ भारतीय टीम पहले स्थान पर है तो वहीं 111 अंकों के साथ न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका के पास 108 रेटिंग अंक हैं और वे इस रैंकिंग मेें तीसरे स्थान पर हैं। विश्व कप की मेजबानी कर रही इंग्लैंड 105 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है।