इंग्लैंड के खिलाफ स्लो ओवर-रेट के कारण भारत पर लगा जुर्माना, WTC अंक भी कटे
एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के बाद अब भारत के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC ) ने स्लो ओवर रेट के चलते भारत पर जुर्माना लगाया है इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दो अहम अंक भी काटे गए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
भारत पर लगा 40 प्रतिशत जुर्माना
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को बयान जारी करके इस बारे में जानकारी दी है। भारत की टीम ने दूसरे टेस्ट में निर्धारित समय तक दो ओवर कम फेंके, जिसके चलते मैच रेफरी डेविड बून ने टीम पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम पर लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया है और इसी कारण किसी तरह की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी है।
यह है ICC द्वारा बनाया गया नियम
ICC द्वारा बनाए गए कोड ऑफ कंडक्ट में खिलाड़ी और खिलाड़ियों का सपोर्ट स्टॉफ भी आते हैं। इसके आर्टिकल 2.22 के अंतर्गत धीमी ओवर गति के अपराध आते हैं। इस नियम के तहत किसी टीम ने तय समय के अंदर के जितने ओवर कम फेंके होते हैं उसके टीम के सदस्यों को प्रति ओवर के हिसाब से मैचफीस का 20 प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना पड़ता है। कप्तान को बैन भी किया सकता है।
चौथे स्थान पर खिसका भारत
हार के साथ-साथ दो अंको के नुकसान के बाद भारत चौथे पायदान पर पहुंच गया हैं। भारत (अंक प्रतिशत- 52.08) ने अब तक छह मैच जीते हैं और चार गंवाए हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम 33.33 अंक प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। भारत के हारने का उन्हें फायदा हुआ है। पाकिस्तान का अंक प्रतिशत 52.38 है और वे भारत से आगे निकल गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
WTC 2021-23 में भारतीय टीम ने तीसरी बार स्लो ओवर रेट का उल्लंघन किया है। इससे पहले भारत नॉटिंघम में दो अंक और सेंचुरियन में एक गंवा चुका है।
इस तरह से इंग्लैंड ने दर्ज की जीत
पहली पारी में भारत ने रविंद्र जडेजा (104) और ऋषभ पंत (146) के शतकों की मदद से 416 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी जॉनी बेयरस्टो (106) के शतक के बावजूद 284 रन ही बना सकी। पहली पारी में मजबूत बढ़त बनाने वाली भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 245 पर ही सिमट गई। जीत के लिए मिले 378 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने जो रूट (142*) और जॉनी बेयरस्टो (114*) के शतकों से हासिल कर लिया।