भारत ने पांचवें टी-20 में जिम्बाब्वे को हराते हुए 4-1 से जीती सीरीज, ये बने रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम ने पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 42 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया। हरारे में खेले गए मैच में भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 167/6 का स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान टीम 125 रन पर ही ढेर हो गई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
भारतीय टीम ने दर्ज की आसान जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को यशस्वी जायसवाल (12), शुभमन गिल (13) और अभिषेक शर्मा (14) के विकेट गंवा दिए। मध्यक्रम में संजू सैमसन ने अर्धशतक (58) लगाया, जबकि शिवम दुबे ने 12 गेंदों में 26 रन की पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में जिम्बाब्वे ने 15 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद लगातार गिर रहे विकेटों के बीच डायोन मायर्स (34) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
सैमसन ने लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
जब भारत को 38 रन के दूसरा झटका लगा तब सैमसन बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उन्होंने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और फिर हाथ खोलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने पराग (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन और दुबे (26) के साथ 30 रन की अहम साझेदारी निभाई। वह 45 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। यह उनका दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक रहा।
जिम्बाब्वे से संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेटों वाले गेंदबाज बने रजा और मुजरबानी
जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने अपने 4 ओवर में 37 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की। उनके अब 91 मैचों में 24.59 की औसत से 66 विकेट हो गए हैं। ब्लेसिंग मुजरबानी ने 19 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। उनके अब 56 मैचों में 22.19 की औसत से 66 विकेट हो गए हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने विकेटों के मामले में ल्यूक जोंगवे की बराबरी की, जिन्होंने 65 मैचों में 66 विकेट लिए हैं।
सीरीज में इन खिलाड़ियों का रहा अच्छा प्रदर्शन
टी-20 सीरीज में भारत की कमान संभाल रहे गिल ने सर्वाधिक रन बनाए। इस सलामी बल्लेबाज ने 5 पारियों में 42.50 की औसत और 125.93 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए। जायसवाल ने 3 पारियों में 165.88 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए, जिसमें 1 शतक भी शामिल था। जिम्बाब्वे से मायर्स ने सर्वाधिक 134 रन बनाए। गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर ने 5 मैचों में 8 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।