भारत ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अफगानिस्तान को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में बढ़त बनाई है। मोहाली में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 159 रन के लक्ष्य को मेजबान टीम ने शिवम दूबे (60*) की पारी की बदौलत हासिल किया। भारत ने अफगान टीम के खिलाफ टी-20 में अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए अपनी 5वीं जीत दर्ज की है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
अफगानिस्तान ने 57 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। मुश्किल घड़ी में अजमतुल्लाह उमरजई (29) और मोहम्मद नबी (42) ने अर्धशतकीय साझेदारी की। अंत में नजीबुल्लाह जादरान ने 11 गेंदों पर नाबाद 19 रन का योगदान देकर टीम को 158/5 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में भारत ने 28 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद तिलक (26), शिवम और जितेश शर्मा (31) ने उपयोगी योगदान देकर 18वें ओवर में जीत दिलाई।
अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
अफगानिस्तान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया है। इससे पहले उनका पिछला उच्चतम स्कोर 2021 में हुए टी-20 विश्व कप में (144/7) आया था।
रोहित 11वीं बार डक पर हुए आउट
रोहित शर्मा दुर्भाग्यपूर्ण ढगं से रन आउट हुए। भारत की पारी के पहले ओवर के ही दौरान रोहित और शुभमन गिल के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हुई, जिसमें भारतीय कप्तान रन आउट हो गए। वह भारतीय बल्लेबाजों में सर्वाधिक 11वीं बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिना खाता खोले आउट हुए। उनके बाद इस सूची में केएल राहुल हैं, जो 5 बार शून्य पर आउट हुए हैं। रोहित 6 साल बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रन आउट हुए हैं।
उमरजई और नबी ने की 68 रन की साझेदारी
उमरजई और नबी ने 68 रन जोड़े, जो भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए किसी भी विकेट के लिए संयुक्त सबसे बड़ी साझेदारी है। बता दें, असगर अफगान और नूर अली जादरान ने 2010 में ग्रोस आइलेट में भारत के खिलाफ चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की थी। उमरजई 22 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद नबी 27 गेंदों पर 42 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए।
शिवम दूबे ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवम ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सिर्फ दूसरा अर्धशतक 38 गेंदों पर पूरा किया। उन्होंने तिलक के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने जितेश के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 45 रन भी जोड़े। उन्होंने युवा टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 200 से अधिक रन बना लिए हैं। गेंदबाजी में आज उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया था।