मार्च में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट खेल सकता है भारत- रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मार्च में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान डे-नाइट टेस्ट खेलने पर विचार कर रही है। बोर्ड इस डे-नाइट टेस्ट को बेंगलुरु में आयोजित करा सकती है। फिलहाल कोरोना के कारण टेस्ट सीरीज के मैदानों का निर्धारण नहीं हो सका है। हालांकि, यह तय है कि बोर्ड इस साल के डे-नाइट टेस्ट को श्रीलंका के खिलाफ ही खेलना चाहती है।
बेंगलुरु में ही होगा डे-नाइट टेस्ट
वर्तमान शेड्यूल के मुताबिक टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में और दूसरा बेंगलुरु में खेला जाना है। हालांकि, कोरोना को देखते हुए फिलहाल इसे तय नहीं माना जा रहा है। यदि किसी प्रकार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में कराया जा सकेगा तो इसे ही डे-नाइट टेस्ट में तब्दील किया जाएगा। दरअसल मोहाली में ओस के कारण डे-नाइट टेस्ट खेल पाना संभव नहीं होगा।
कोहली के 100वें टेस्ट को यादगार बनाना चाहता है बोर्ड
विराट कोहली ने अब तक 99 टेस्ट खेले हैं और बोर्ड उनके 100वें टेस्ट को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा। यही कारण है कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट को ही डे-नाइट कराने की कोशिश की जा रही है। बेंगलुरु को इसलिए जा सकता है क्योंकि इस शहर में विराट कोहली के फैंस की तादाद काफी अधिक है और साथ ही यह डे-नाइट टेस्ट के लिए मार्च के महीने में उपयुक्त आयोजन स्थल होगा।
नवंबर 2019 में भारत ने कोलकाता में खेला था पहला डे-नाइट टेस्ट
भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेला था। 2020 में कोई मैच नहीं खेल पाने के बाद उन्होंने फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट खेला था। BCCI लगातार यह कहती आ रही है कि वह अपने होम कैलेंडर में कम से कम एक डे-नाइट टेस्ट जरूर जोड़ेंगे। इसके साथ ही अब तो भारत विदेशों में भी डे-नाइट टेस्ट खेलने लगा है।
श्रीलंका के भारत दौरे में आएगा बदलाव
वर्तमान शेड्यूल के मुताबिक श्रीलंका का भारत दौरा टेस्ट सीरीज के साथ शुरु होगा, लेकिन हाल ही में श्रीलंका ने टी-20 सीरीज के साथ दौरे की शुरुआत करने का निवेदन किया था। यदि ऐसा होगा तो कार्यक्रम में बदलाव आएगा। फरवरी के अंत में तीन मैचों की टी-20 सीरीज और मार्च के पहले हफ्ते के अंत में दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो सकती है। फिलहाल आधिकारिक शेड्यूल में बदलाव नहीं हुआ है।