
बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेल सकता है भारत
क्या है खबर?
अगले महीने बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आ रही है जिसकी शुरुआत टी-20 सीरीज़ के साथ होगी।
दौरे का अंत दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के साथ होगा और इन्ही टेस्ट मैचों को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है।
हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश के खिलाफ भारत अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट (डे-नाइट टेस्ट) मुकाबला खेल सकता है।
सौरव गांगुली
डे-नाइट टेस्ट के पक्षकार हैं गांगुली
हाल ही में BCCI प्रेसीडेंट की कुर्सी संभालने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली लंबे समय से डे-नाइट टेस्ट के पक्षकार रहे हैं।
गांगुली का मानना है कि क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट से गायब हो रहे दर्शकों को लुभाने के लिए डे-नाइट टेस्ट का आयोजन किया जाना चाहिए।
हालांकि, वह अपने इस निर्णय को टीम पर थोपेंगे नहीं बल्कि कप्तान विराट कोहली और अन्य लोगों से इसके बारे में फीडबैक लेंगे।
दौरा
दौरे पर खेले जाने हैं दो टेस्ट मुकाबले
बांग्लादेश के भारत दौरे का पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से इंदौर में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से कोलकाता में होगा।
इन दोनों में से किसी एक मैच को भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच कराने की बात चल रही है।
यदि सबकी राय मिलती है और भारत डे-नाइट टेस्ट खेलता है तो इसकी मेजबानी दादा के घर यानि कि कोलकाता को मिलेगी।
भारत
डे-नाइट टेस्ट को लेकर हमेशा असमंजस में रहा है भारत
डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर भारत हमेशा असमंजस में रहा है।
पिछले साल जब वेस्टइंडीज की टीम भारत आई थी तब उस समय के सेक्रेटरी रहे अमिताभ चौधरी चाहते थे कि पहला टेस्ट डे-नाइट हो, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में भी डे-नाइट टेस्ट खेलने से मना कर दिया था।
हालांकि, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल का चार्ज लेने के बाद गांगुली ने घरेलू क्रिकेट में पिंक बॉल मैच लाया है।
गेंद
SG गेंद को लेकर चल रही है पशोपेश
भारत में इस्तेमाल की जाने वाली SG गेंद को लेकर काफी बातें चल रही हैं और कहा जा रहा कि इसकी पिंक गेंद पूरी तरह से सही नहीं है।
दलीप ट्रॉफी में इसका इस्तेमाल किए जाने के बाद लोकल प्लेयर्स ने इसमें कमी की शिकायत की थी।
BCCI के जनरल मैनेजर सबा करीम का कहना है कि क्रिकेट बोर्ड गेंद निर्माता के टच में रहता है जिससे कि किसी भी समस्या को दूर किया जा सके।
इतिहास
2015 में पहली बार हुआ था डे-नाइट टेस्ट
पहला डे-नाइट टेस्ट 2015 में 27 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी।
इसके बाद अक्टूबर 2016 में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दुबई में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया।
अब तक ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीमें डे-नाइट टेस्ट मैच खेल चुकी हैं।