LOADING...
इन देशों ने जीते हैं सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले, शीर्ष पर भारतीय टीम
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया (तस्वीर: एक्स/@ BCCI)

इन देशों ने जीते हैं सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले, शीर्ष पर भारतीय टीम

Dec 02, 2023
11:24 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टी-20 में जीत दर्ज करने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले को भारत ने 20 रन से जीता। इसके साथ ही भारत सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय जीतने वाली टीम बन गई। भारतीय टीम ने अब तक खेले 213 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 136 में जीत दर्ज की हैं। इसके अलावा 67 में उन्हें हार मिली, 4 मुकाबले टाई और 6 बेनतीजा रहे हैं।

आंकड़े

भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा

सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय जीतने वाले अन्य देशों की बात करें तो सूची में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम हैं। पाकिस्तान टीम ने 226 मैच में 135 जीते, 82 हारे, 3 मुकाबले टाई और 6 बेनतीजा रहे हैं। सूची में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड (102), चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका (95) और ऑस्ट्रेलिया (95), 5वें पर इंग्लैंड (92), छठे पर श्रीलंका (79), 7वें पर वेस्टइंडीज (76), 8वें पर अफगानिस्तान (74), 9वें आयरलैंड (64) और 10वें पर युगांडा (62) टीम है।

वनडे

दूसरी सर्वाधिक वनडे जीतने वाली टीम है भारत

भारत दूसरी सर्वाधिक वनडे जीतने वाली टीम है। भारतीय टीम ने 1,052 वनडे में 557 जीते, 442 हारे, 9 मैच टाई और 44 बेनतीजा रहे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अब तक खेले 997 वनडे में 606 जीते, 348 हारे, 9 टाई और 34 बेनतीजा रहे। सर्वाधिक टेस्ट जीतने के मामले में भारतीय टीम (173) 5वें पायदान पर है। इस सूची में पहले पर ऑस्ट्रेलिया (408), दूसरे पर इंग्लैंड (391), तीसरे पर वेस्टइंडीज (182) और चौथे पर दक्षिण अफ्रीका (177) है।