
पाकिस्तान के बाद 200 टी-20 मैच खेलने वाला दूसरा देश बना भारत, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ब्रायन लारा स्टेडियम में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है।
यह भारतीय टीम का 200वां टी-20 मुकाबला है। पाकिस्तान के बाद भारत 200 टी-20 खेलने वाला दूसरा देश बना है।
भारत ने अब तक 199 टी-20 मुकाबलों में 127 जीते और 63 हारे हैं। इसी तरह 4 टाई और 5 बेनतीजा रहे हैं।
भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं। बतौर कप्तान यह उनका 12वां टी-20 मुकाबला है।
प्रदर्शन
पाकिस्तान ने खेले हैं 223 टी-20
पाकिस्तान ने अब तक 223, न्यूजीलैंड ने 193, श्रीलंका ने 179, वेस्टइंडीज ने 178, ऑस्ट्रेलिया ने 174 और इंग्लैंड ने 173 टी-20 मैच खेले हैं।
भारत की ओर से तिलक वर्मा को अंतरराष्ट्रीय और मुकेश कुमार को टी-20 डेब्यू का मौका मिला। मुकेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही टेस्ट और वनडे डेब्यू किया था।
मुकेश टी नटराजन (ऑस्ट्रेलिया टूर 2020/21) के बाद एक ही टूर में सभी प्रारूपों में डेब्यू करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।