छह साल बाद दुनिया की नंबर एक टी-20 क्रिकेट टीम बनी भारत
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को वनडे के बाद टी-20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर दिया है। भारत ने आखिरी दो टी-20 स्कोर का बचाव करते हुए जीते हैं। इस क्लीन स्वीप के साथ ही भारत को रैंकिंग में भी जबरदस्त फायदा हुआ है। फिलहाल भारतीय टीम दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम बन गई है। उन्होंने इंग्लैंड से यह स्थान हासिल किया है।
इंग्लैंड को हटाकर पहले स्थान पर भारत ने किया कब्जा
सीरीज जीतने के साथ ही भारत के पास 269 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं और वे पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के पास भी 269 रेटिंग प्वाइंट ही हैं, लेकिन वे दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। दोनों टीमों ने 39-39 टी-20 मुकाबले खेले हैं। 266 प्वाइंट्स के साथ पाकिस्तान तीसरे और 255 प्वाइंट्स के साथ न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका 253 प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है।
श्रीलंका के खिलाफ 4-1 से सीरीज जीतने के बावजूद टॉप-5 से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया
हाल ही में श्रीलंका को अपने घर में 4-1 से टी-20 सीरीज हराने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप-5 से बाहर है। ऑस्ट्रेलिया 249 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर है। वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने टॉप-10 में खुद को बनाए रखा है। भारत के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलने वाली वेस्टइंडीज सातवें स्थान पर है। बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों के पास 231 रेटिंग प्वाइंंट हैं, लेकिन बांग्लादेश 10वें और श्रीलंका नौवें स्थान पर है।
लगातार नौ टी-20 मुकाबले जीत चुका है भारत
टी-20 विश्व कप 2021 के बाद रोहित ने भारतीय टीम की कमान संभाली है। उन्होंने कप्तान के रूप में अपनी पहली ही सीरीज में न्यूजीलैंड को घरेलू सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद वेस्टइंडीज का भी भारतीय टीम ने वही हाल किया है। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने विश्व कप के अपने आखिरी तीन मैच जीते थे। कुल मिलाकर भारत लगातार नौ टी-20 मुकाबले जीत चुका है।
गुरुवार से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत करेगा भारत
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद अब भारतीय टीम गुरुवार (24 फरवरी) से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत करेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ और बाकी दो मुकाबले धर्मशाला में खेले जाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में भारत कोहली और ऋषभ पंत के बिना खेलने उतरेगा। नवंबर से ही बाहर चल रहे रविंद्र जडेजा की भारतीय टीम में वापसी हो गई है।