भारत बनाम न्यूज़ीलैंड: 10 साल बाद न्यूज़ीलैंड में जीता भारत, मैच के आंकड़ो पर एक नज़र
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज़ के पहले वनडे में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 38 ओवरों में 157 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 2 विकेट खो कर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। तीन विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया।
2008-09 दौरे पर भी भारत ने जीता था पहला वनडे
इस जीत से पहले भारत को 27 फरवरी, 2009 को न्यूज़ीलैंड में आखिरी जीत मिली थी। उस दौरे में भारत ने धोनी की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उसके घर में पहली बार वनडे सीरीज़ जीती थी।
जब सूरज के कारण रोका गया मैच
इस मैच में बेहद अजीब घटना हुई। दरअसल भारतीय पारी के दौरान आंखो पर सूरज की रौशनी पड़ने के कारण धवन को बल्लेबाज़ी करने में दिक्कत हुई। जिससे धवन ने अंपयार से शिकायत की और मैच लगभग 30 मिनट तक रोका गया। जानकारों के मुताबिक क्रिकेट में पहली बार ऐसी घटना हुई। इसी वजह से भारत को 49 ओवर में 156 का लक्ष्य दिया गया। इस घटना का मुख्य कारण पिच का गलत दिशा में होना बताया जा रहा है।
शिखर धवन ने पूरे किए 5,000 वनडे रन
धवन ने पहले वनडे में 75 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही धवन ने वनडे में 5,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। धवन ने वनडे की 118वीं पारी में 5,000 रन पूरे किए। इसके साथ ही वनडे में सबसे तेज़ पांच हज़ार बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में धवन लारा के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इस सूची में नंबर वन पर आमला (101 पारी), दूसरे नंबर पर विव रिचर्ड्स और कोहली (114 पारी) हैं।
शमी ने पूरा किया विकेटों का शतक
मोहम्मद शमी ने पहले वनडे में 6 ओवरों में 19 रन देकर 3 कीवी बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही शमी भारत के लिए सबसे वनडे में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। शमी ने वनडे क्रिकेट में अपने 56वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की। इससे पहले भारत के लिए सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड इरफान पठान के नाम था। पठान ने 59वें वनडे में विकेटों का शतक पूरा किया था।
कुलदीप-चहल की जोड़ी ने फिर किया धमाल
वनडे क्रिकेट में लगभग तीन महीने बाद एक साथ खेलने वाले कुलदीप और चहल की जोड़ी ने कमाल कर दिया। पहले वनडे में इस जोड़ी ने मिल कर 6 कीवी बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया। कुलदीप ने 10 ओवरों में 39 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं चहल ने अपने कोटे के ओवरों में 43 रन देकर 2 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया। 2017 के बाद से इन दोनों ने मिल कर 24 मैचों में 81 विकेट लिए हैं।
केन विलियमसन ने खेली कप्तानी पारी
पहले वनडे में विलियमसन ने 64 रनों की पारी खेल कर अपना 36वां अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने घर में भारत के खिलाफ लगातार छठा अर्धशतक बनाया। इससे पहले भारत के 2014 दौरे पर सभी वनडे में विलियमसन ने अर्धशतक बनाया था।