पहले वनडे में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, धवन-गिल ने लगाए अर्धशतक
क्या है खबर?
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 40.3 ओवरों में ही 189 रनों पर सिमट गई।
छोटे से लक्ष्य को भारत ने शुभमन गिल (82*) और शिखर धवन (81*) की पारियों की मदद से आसानी से हासिल कर लिया।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
भारत ने आसानी से जीता मुकाबला
दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी से जिम्बाब्वे ने 31 के स्कोर तक अपने चार विकेट खो दिए। इसके बाद भी लगातार गिर रहे विकेटों के बीच रेजिस चकाबवा (35), ब्रैड इवांस (33*) और रिचर्ड नगारवा (34) की पारियों की मदद से 189 का स्कोर बनाया। भारत से दीपक चाहर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।
जवाब में धवन और गिल ने शानदार पारी खेलकर भारत को 31वें ओवर में जीत दिलाई।
उपलब्धि
धवन ने पूरे किये अपने 6,500 रन
लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन ने अपना 38वां जबकि गिल ने अपना तीसरा अर्धशतक लगाया।
धवन ने 113 गेंदों में नाबाद 81 रन बनाए जबकि गिल ने 72 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेली।
धवन ने अपने 6,500 रनों का आंकड़ा पार किया है और ऐसा करने वाले 10वें भारतीय बन गए हैं। इस बीच उन्होंने वनडे में रनों के मामले में एलन बॉर्डर (6,524) और ग्रांट फ्लॉवर (6,571) को पीछे छोड़ दिया है।
साझेदारी
इवांस और नगारवा ने नौवें विकेट के लिए की रिकॉर्ड साझेदारी
जिम्बाब्वे ने 110 के स्कोर पर अपना आठवां विकेट गंवा दिया। इसके बाद ब्रैड इवांस और रिचर्ड नगारवा ने अच्छी बल्लेबाजी की और नौवें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर दी।
यह जिम्बाब्वे की ओर से नौवें विकेट के लिए भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बन गया है।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे नगारवा 34 रन बनाकर 180 के टीम स्कोर पर आउट हो गए।
इवांस 33 रन बनाकर नाबाद लौटे।
जीत का सिलसिला
भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जीता लगातार 13वां वनडे
विशेष रूप से भारत ने पिछले 13 मैचों में लगातार जिम्बाब्वे पर जीत दर्ज की है। आखिरी बार भारत को 2010 में किसी वनडे में जिम्बाब्वे से शिकस्त मिली थी।
अब तक दोनों टीमें आपस में कुल 64 मौकों में आपस में भिड़ी है, जिसमें भारत ने 52 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे सिर्फ 10 मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी है। इनके अलावा दो मैच टाई पर समाप्त हुए हैं।
जानकारी
कृष्णा ने हासिल किया ये मुकाम
प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट अपने नाम किए। वह इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 2022 में अब तक 10 मैचों में 18 विकेट ले लिए हैं।