वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने अपने नाम की वनडे सीरीज़, जानें मुकाबले में बने रिकॉर्ड्स

कटक में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन (89) और केरान पोलार्ड (74*) की बदौलत 315 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में रोहित शर्मा (63) और केएल राहुल (77) के बाद विराट कोहली (85) ने शानदार पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई। जानें मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स के बारे में।
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शे होप ने अपनी 67वीं पारी में 3,000 रन पूरे किए और बाबर आजम (68) को पछाड़कर दूसरे सबसे तेज 3,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला (57) के नाम सबसे तेज 3,000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है। होप ने अपने हमवतन महान खिलाड़ियों विवियन रिचर्ड्स (69) और गार्डन ग्रीनिड्ज (72) को पीछे छोड़ा है।
रोहित शर्मा ने 63 रनों की पारी खेलने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस कैलेंडर ईयर में रोहित ने कुल 2,442 रन बनाए और वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने सनथ जयसूर्या (2,387) के 1997 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा है। इसके साथ ही रोहित (20) एक साल में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 81 गेंदों में 85 रनों की शानदार पारी खेली। यह कोहली का इस कैलेंडर ईयर में 21वां 50+ स्कोर था और वह इस साल सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा ने इस साल 20 बार 50 से ज़्यादा का स्कोर बनाया। वनडे की बात करें तो रोहित ने सबसे ज़्यादा 13 तो वहीं कोहली और शे होप ने 12-12 बार 50 से ज़्यादा का स्कोर बनाया है।
विराट कोहली ने इस साल 46 पारियों में 2,455 रन बनाए और सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। कोहली के ठीक पीछे रोहित शर्मा रहे जिन्होंने इस साल 47 पारियों में 2,442 रन बनाए हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय वेस्टइंडीज 31.3 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 144 रन बना सकी थी। पूरन ने 64 गेंदों में 89 और पोलार्ड ने 51 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाकर उन्हें 315 के स्कोर तक पहुंचाया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को राहुल (77) और रोहित (63) ने 122 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई। कोहली ने 85 रनों की पारी खेली और भारत ने चार विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।