तीसरे टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज़ को हराकर जीती सीरीज़, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
मुंबई में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज़ को 67 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ भी 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत ने पहले खेलते हुए केएल राहुल (91) और विराट कोहली (70*) की विस्फोटक पारियों की बदौलत 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ टीम 173 रन ही बना सकी।
टी-20 इंटरनेशनल में घर में 1,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने कोहली
विराट कोहली ने सिर्फ 29 गेंदो में 70* रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी में कोहली ने चार चौके और सात छक्के लगाए। इसके साथ ही कोहली के नाम घर में खेलते हुए टी-20 इंटरनेशनल में 1,064 रन हो गए हैं। घर में खेलते हुए टी-20 इंटरनेशनल में 1,000 रन पूरे करने वाले कोहली भारत के पहले और विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली से पहले मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो यह कारनामा कर चुके हैं।
विराट कोहली ने लगाया अपने इंटरनेशनल करियर का सबसे तेज़ अर्धशतक
नाबाद 70 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले कोहली ने सिर्फ 21 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में यह पांचवां सबसे तेज़ अर्धशतक है। वहीं कोहली के इंटरनेशनल करियर का यह सबसे तेज़ अर्धशतक है।
भारत ने टी-20 इंटरनेशनल में बनाया अपना तीसरा सर्वाधिक स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ों के कलेक्टिव प्रदर्शन की बदौलत 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। टी-20 इंटरनेशनल में भारत का यह तीसरा सर्वाधिक स्कोर है। इस फॉर्मेट में भारत का सर्वाधिक स्कोर 260/5 रन है। इस मैच में पावर-प्ले में भारत ने 72 रन बनाए। टी-20 इंटरनेशनल में पावर-प्ले में भारत का यह पांचवां सर्वाधिक स्कोर है। पावर-प्ले में भारत का सर्वाधिक स्कोर 78 रन है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने इस मैच में सिर्फ 34 गेंदों में 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी में रोहित ने छह चौके और पांच गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके साथ ही रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में (टेस्ट+वनडे+टी-20) 404 छक्के हो गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 400+ छक्के लगाने वाले रोहित भारत के पहले और विश्व के तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। रोहित से पहले शाहिद अफरीदी (476 छक्के) और क्रिस गेल (534 छक्के) यह कारनामा कर चुके हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने रोहित और कोहली
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को अपने नाम करने में आज भी रोहित और कोहली के बीच शानदार जंग देखने को मिली। रोहित (71) ने टी-20 इंटरनेशनल में जहां 19वां अर्धशतक लगाया, वहीं कोहली (70*) ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना 24वां अर्धशतक जड़ा। इन दोनों दिग्गजों के नाम टी-20 इंटरनेशनल में अब 2,633 रन हो गए हैं। इस तरह दोनों ही टी-20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
रोहित और राहुल ने की वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
रोहित (71) और केएल राहुल (91) ने पहले विकेट के लिए 135 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। इसके साथ ही इन दोनों के नाम टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने का रिकॉर्ड हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और शिखर धवन के नाम था। रोहित और धवन ने पिछले साल लखनऊ में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 123 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।
टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार किसी टीम के तीन बल्लेबाज़ों ने बनाए 70+ रन
भारत के लिए केएल राहुल ने 91, रोहित शर्मा ने 71 और विराट कोहली ने 70* रन बनाए। टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम के तीन बल्लेबाज़ों ने 70 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। भारत के लिए रोहित और राहुल ने 135 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। इसके साथ ही भारत के नाम टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा (22) बार शतकीय ओपनिंग साझेदारी करने का रिकॉर्ड हो गया।
टी-20 इंटरनेशनल में 1,000 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज़ के चौथे बल्लेबाज़ बने पोलार्ड
वेस्टइंडीज़ के लिए कीरन पोलार्ड ने 39 गेंदो में 68 रनों की धुआंधार पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी में पोलार्ड ने पांच चौके और छह छक्के लगाए। टी-20 इंटरनेशनल में पोलार्ड का यह चौथा अर्धशतक है। इसके साथ ही पोलार्ड के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 1,058 रन हो गए हैं। वेस्टइंडीज़ के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 1,000 से ज्यादा रन बनाने वाले पोलार्ड चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं।
इस तरह भारत को मिली जीत
भारत ने अपने बल्लेबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत 240 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की शुरुआत काफी खराब रही। एक समय वेस्टइंडीज़ ने 17 रनों पर तीन विकेट गवां दिए थे, लेकिन इसके बाद हेटमायर (41) और पोलार्ड (68) ने चौथे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। हालांकि, फिर भी वेस्टइंडीज़ निर्धारित ओवरों में 173/8 रन ही बना सकी और भारत ने 67 रनों से मैच जीत लिया।