वेस्टइंडीज बनाम भारत: दूसरा टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, जानें मैच के रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे और फाइनल टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हराते हुए टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। 468 रनों का टार्गेट पाने वाली विंडीज टीम ने चौथे दिन का खेल 2 विकेट के नुकसान पर 45 रनों के साथ शुरु किया। भले ही उन्होंने पहली पारी से बेहतर बल्लेबाजी की, लेकिन जीत उनसे काफी दूर थी। भारत ने एक और शानदार जीत हासिल की। जानें मैच में बनने और टूटने वाले रिकॉर्ड्स।
टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान बने कोहली
विराट कोहली टेस्ट में भारत के सबसे ज़्यादा सफल कप्तान बन गए हैं। कप्तान के रूप में कोहली की यह 28वीं जीत थी और उन्होंने एमएस धोनी (27) को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने पहली पारी में 76 रन बनाए थे और यह उनका टेस्ट में 22वां अर्धशतक था। दूसरी पारी में कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए जो उनके टेस्ट करियर का चौथा गोल्डेन डक था।
शतकवीर विहारी ने बनाया इतिहास
पहली पारी में भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने शानदार 111 रनों की पारी खेली थी और टेस्ट में यह उऩका पहला शतक था। जमैका के सबीना पार्क में शतक लगाने वाले वह नौवें भारतीय बल्लेबाज बने थे। दूसरी पारी में भी विहारी ने 76 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली थी और यह उनका इस सीरीज में लगातार तीसरी 50 से ज़्यादा रनों की पारी थी।
इशांत ने कपिल देव को किया पीछे, शमी ने भी हासिल की उपलब्धि
मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं और उनके नाम कुल 151 विकेट दर्ज हो चुके हैं और ऐसा करने वाले वह 15वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इशांत शर्मा ने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है और एशिया के बाहर सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 45 टेस्ट में कपिल ने 155 विकेट लिए थे, लेकिन इशांत (158) उनसे आगे निकल गए हैं।
बुमराह ने हासिल की कई शानदार उपलब्धियां
पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 27 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और एक पारी में यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। हरभजन सिंह और इरफान पठान के बाद बुमराह टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। नुवान जोयसा के बाद एशिया के बाहर हैट्रिक लेने वाले बुमराह दूसरे एशियन गेंदबाज हैं। विंडीज में हैट्रिक लेने वाले वह तीसरे गेंदबाज हैं।
मैच के कुछ अन्य शानदार आंकड़े
दूसरी पारी में अजिंक्या रहाणे ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली थी और यह उनका टेस्ट में 19वां अर्धशतक था। मयंक अग्रवाल ने अपने करियर का तीसरा टेस्ट अर्धशतक लगाया। रविंद्र जडेजा के नाम टेस्ट में फिलहाल 196 विकेट दर्ज हैं और 200 विकेट पूरा करने के लिए उन्हें मात्र 4 विकेटों की जरूरत है। 11 टेस्ट मैचों में 50 शिकार करके रिषभ पंत ने एमएस धोनी के सबसे तेज 50 शिकार के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।