वेस्टइंडीज बनाम भारत, दूसरा वनडे: अक्षर ने दिलाई भारत को जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को दो विकेट से हराते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने शे होप (115) की शानदार पारी की बदौलत 311/6 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में भारत ने अक्षर पटेल (65*) की बदौलत दो गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह भारत ने जीता मुकाबला
वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाते हुए दमदार शुरुआत की थी। होप (115) और निकोलस पूरन (74) ने अच्छी पारियां खेलकर अपनी टीम को 300 के पार पहुंचाया।
स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने 79 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे। श्रेयस अय्यर (63) और संजू सैमसन (54) ने शानदार पारियां खेलीं। अंत में अक्षर पटेल (35 गेंदें, 64* रन) ने भारत को बेहतरीन जीत दिलाई।
शे होप
होप ने लगाया 13वां वनडे शतक
होप ने 135 गेंदों में 115 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल रहे। यह उनके वनडे करियर का 13वां शतक है। होप का यह 100वां वनडे मुकाबला था और 100वें मैच में शतक लगाने वाले वह चौथे कैरेबियन बल्लेबाज बने हैं।
यह होप द्वारा वेस्टइंडीज में लगाया गया केवल दूसरा शतक है। उन्होंने भारत के खिलाफ तीन शतक लगाए हैं और 855 रन बना चुके हैं।
उपलब्धि
एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे अधिक वनडे सीरीज जीतने वाला देश बना भारत
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं वनडे सीरीज जीती है। 2007 से भारत की इस जीत का सिलसिला लगातार चला आ रहा है। वे एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे अधिक सीरीज जीतने वाली टीम बन गए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक लगातार 11 वनडे सीरीज जीते हैं और उन्होंने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 वनडे सीरीज जीतने का कारनामा किया है।
अक्षर पटेल
अक्षर ने लगाया पहला वनडे अर्धशतक
अक्षर पटेल जब बल्लेबाजी के लिए आए थे जब भारत को जीत के लिए 74 गेंदों में 114 रनों की जरूरत थी। इसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई।
उन्होंने 35 गेंदों में नाबाद 64 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे थे। यह वनडे क्रिकेट में अक्षर का पहला अर्धशतक है। निचले क्रम में 300 से अधिक रनों का पीछा करते हुए उन्होंने बेस्ट पारी खेली है।