भारत ने चौथे टी-20 में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में हासिल की बराबरी, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हराकर सीरीज में फिलहाल 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है।
फ्लोरिडा में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए शिमरोन हेटमायर के अर्धशतक (61) की मदद से 178/8 का स्कोर बनाया।
जवाब में भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल (84*) और शुभमन गिल (77) की पारियों की बदौलत लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक डालते हैं।
लेखा-जोखा
भारत ने दर्ज की आसान जीत
पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 57 रन के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। मुश्किल घड़ी में शाई होप और हेटमायर ने 49 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। होप अर्धशतक से चूक गए और 45 रन बनाकर आउट हुए। हेटमायर ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में गिल और जायसवाल ने अर्धशतक लगाए और 165 रन की साझेदारी करते हुए मुकाबले को भारत के पक्ष में कर दिया।
हेटमायर
हेटमायर ने लगाया पांचवा अर्धशतक
मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए हेटमायर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 39 गेंदों में 61 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
वह पारी के आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए। उनके अब 54 टी-20 मैच में 119.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 899 रन हो गए हैं।
उन्होंने रनों के मामले में ब्रैंडन किंग को पीछे छोड़ा है।
गिल
गिल ने खेली शानदार पारी
टी-20 सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकने वाले गिल ने शानदार पारी खेली। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक 30 गेंदों में पूरा किया।
उन्होंने 47 गेंदों में 77 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए।
इस सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में उनके स्कोर क्रमशः 3, 7 और 6 रन रहे थे।
जायसवाल
अपने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में छाए जायसवाल
अपना दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे जायसवाल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।
वह 51 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 84 रन बनाकर नाबाद रहे।
वेस्टइंडीज का दौरा जायसवाल के लिए यादगार गुजरा है। उन्होंने टेस्ट सीरीज में 171, 57 और 38 रन के स्कोर किए थे।
वह टी-20 सीरीज के अपने पहले मैच में 1 रन ही बना सके थे।
ओपनर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर
21 वर्ष और 227 दिन की उम्र में जायसवाल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक लगाने वाले भारत के सबसे युवा सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।
इसके साथ ही वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की ओर से अर्धशतक लगाने वाले कुल चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं।
इस सूची में उनसे आगे सिर्फ रोहित शर्मा (20 वर्ष और 143 दिन), तिलक वर्मा (20 वर्ष और 271 दिन) और ऋषभ पंत (21 वर्ष और 38 दिन) हैं।
रिकॉर्ड्स
जायसवाल ने गिल के साथ मिलकर साझेदारी में बनाए ये रिकॉर्ड्स
जायसवाल और गिल (77) के बीच पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी हुई।
यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। इससे पहले 2021 में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 158 रन जोड़े थे।
इसके अलावा यह भारतीय बल्लेबाजों द्वारा वेस्टइंडीज के विरुद्ध किसी भी विकेट की सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी है। इससे पहले रोहित और केएल राहुल ने 135 रन (2019) जोड़े थे।